spot_img

छत्तीसगढ़ में बर्ड फ्लू का अंदेशा…पोल्ट्री फ़ार्म की 3700 मुर्गियों की मौत

HomeCHHATTISGARHछत्तीसगढ़ में बर्ड फ्लू का अंदेशा...पोल्ट्री फ़ार्म की 3700 मुर्गियों की मौत

बालोद। सूबे में एक ही पोल्ट्री फ़ार्म के 3700 मुर्गियों की मौत के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। अब पशुपालन विभाग ने इस मामलें में जाँच पड़ताल शुरू कर दी है। मरी हुई मुर्गियों के सैंपल कलेक्ट कर उसे जाँच के लिए लैब भेजा गया है, वहीँ मुर्गी का पोस्टमार्टम भी कराया जा रहा है। एक साथ इस तरह से हुई मुर्गियों की मौत को बर्ड फ्लू से जोड़ कर देखा जा रहा है।

भैयाजी ये भी देखें : जेल में खुलेगी लाइब्रेरी, कैदी करेंगे योगा…कलेक्टर-एसपी ने किया निरीक्षण

जानकारी के मुताबिक बालोद जिले के दल्लीराजहरा नगरपालिका क्षेत्र में तिवारी पोल्ट्री फार्म में एक एक कर रखी गई 3700 मुर्गियों की मौत हो गई थी। इस मामलें में फार्म संचालक ने बिना पशुपालन विभाग को जानकारी दिए इन्हें दफना दिया था। इस बात की ख़बर मिलने के बाद पोल्ट्री फार्म में पशु विभाग, पुलिस और नगर पालिका की टीम पहुंची।

पोल्ट्री फॉर्म से जांच के लिए जिंदा मुर्गियों के ब्लड सैम्पल लिए गए। पशुपालन विभाग के आला अफसरों का कहना है कि “जिस तरह से मुर्गियों की एक साथ मौत हुई है, उसे देखते हुए शवों का पोस्टमॉर्टम कराने के साथ ही सैंपल लैब में भी जांच के लिए भेजे गए है, जिससे मौत की वास्तविक वजह और इनमें यदि बर्ड फ्लू है तो उसकी पुष्टि हो सके।”

फार्म संचालक पर भी होगी कार्यवाही

इस फार्म में 2 फरवरी को 1500 से ज्यादा मुर्गियों की मौत हुई थी। इसके बाद रविवार को भी करीब 1500 मुर्गियों की मौत हुई। 2 फरवरी से मुर्गियों की मौत का सिलसिला शुरू हुआ है। दल्ली राजहरा के तिवारी पोल्ट्री फार्म की ये घटना है। जहाँ पहले एक-दो मुर्गियों की मौत हुई, इसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़ता चला गया।

भैयाजी ये भी देखें : नीति आयोग ने ज़ारी की आकांक्षी जिलों की रैंकिंग, चौथे नंबर…

यहां एक साथ 600 मुर्गियों की मौत हुई और आखिर में वहां पर 3,700 की संख्या में रखी गई सारी मुर्गियां मारी गईं। वहीं बिना एनओसी के संचालित पोल्ट्री फार्म और बिना जानकारी दिए मृत मुर्गियों को दफनाने के मामले में पोल्ट्री फार्म के संचालक पर कार्रवाई करने की बात कही है।