मुंबई / कंगना रनौत और संजय राऊत की जुबानी जंग अब तूल पकड़ ली है जिसके बाद आचार्य डॉ कीर्तिभूषण पाण्डेय अध्यक्ष भारतीय विद्वत परिषद ने उपराष्ट्रपति को पत्र लिखकर संजय की सदस्यता समाप्त करने की बात कही है। उन्होंने संजय द्वारा इस्तेमाल किये गए कंगना के खिलाफ शब्द को अमर्यादित और देश की बेटी का अपमान कहा है। भैयाजी तो देखिए पत्र
माननीय उपराष्ट्रपति जी
श्री वेंकैया नायडू जी !
सभापति राज्यसभा !
वन्दे मातरम !
विषय:-गुंडों व आतंकियों के सरगना संजय राऊत (शिवसेना) की राज्यसभा सदस्यता तत्काल समाप्त करने हेतु:-
माननीय महोदय !
जैसा कि विगत दो माह से निरन्तर महाराष्ट्र में जिस प्रकार गुंडों,फिल्मी माफियाओं,आतंकियों,ड्रगिस्टों, हत्यारों का निरन्तर नँगा नाच चल रहा है,उन्हें बचाने के लिए महाराष्ट्र के मूर्खमंत्री उद्धव ठाकरे,शिवसेना के गुंडे और आपके राज्यसभा सदस्य संजय राऊत खुल कर देश की बेटियों,सेना के वरिष्ठ सेवानिवृत्त अधिकारियों,निष्पक्ष पत्रकारों व निर्दोष जनता को अश्लील अभद्र गंदी गाली व टिप्पणी करते हुए उन्हें जान से मारने का प्रयास व धमकी दे रहे हैं। जो कि प्रजातंत्र,संविधान व कानून का खुला अपमान व चुनौती है।
अतः उपरोक्तानुसार आपसे निवेदन है कि:-
1-शिवसेना के अपराधी राज्यसभा सांसद संजय राऊत
को राज्यसभा की सदस्यता से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जावे।
2-शिवसेना जैसे देशद्रोही आतंकवादी पार्टी पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जावे।
3-महाराष्ट्र के शिवसेना अघाड़ी सरकार को तत्काल बर्खास्त करके,महाराष्ट्र विधानसभा भंग करके वहां राष्ट्रपति शासन लगाया जावे । क्योंकि महाराष्ट्र सरकार के मनमानी फैसलों के कारण वहां की आम जनता त्राहि त्राहि कर रही है।
कृपया तत्काल कार्यवाही करें अन्यथा देश की जनता का गुस्सा अब फूटने ही वाला है,जनता सड़कों पर आने ही वाली है ।
भवदीय
आचार्य डॉ कीर्तिभूषण पाण्डेय
अध्यक्ष भारतीय विद्वत परिषद