रायपुर। विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल (PALASH CHANDEL) के बेटे पलाश चंदेल के खिलाफ आदिवासी शिक्षका द्वारा महिला थाने में लिखाई गई दुष्कर्म की रिपोर्ट की फाइल जांजगीर-चांपा पुलिस के हवाले कर दी गई है। आगे की जांच अब वहीं की पुलिस करेगी।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि केस दर्ज (PALASH CHANDEL) होते ही आरोपी पलाश भूमिगत हो गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए एसडीओपी चंद्रशेखर शर्मा के नेतृत्व में टीम लगी है। तीन जांच टीमें विवेचना कर रही हैं। जांजगीर-चांपा पुलिस के अनुसार पलाश चंदेल के खिलाफ रायपुर के महिला थाने में दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। केस की फाइल रायपुर से जांजगीर आ चुकी है। विवेचना की जा रही है।
देर शाम घर में दबिश, नहीं मिला आरोपी
पलाश की तलाश में रविवार देर (PALASH CHANDEL) शाम को जांजगीर पुलिस टीम ने नैला स्थित चंदेल निवास में दबिश दी। पलाश वहां नहीं मिला। कुछ टीमों को उसकी तलाश में आसपास के जिलों में रवाना किया गया है।