spot_img

बड़ी ख़बर : नारायणपुर में नक्सलियों ने फेंका पर्चा, सुरक्षाबलों ने बरामद किए 2 IED…

HomeCHHATTISGARHबड़ी ख़बर : नारायणपुर में नक्सलियों ने फेंका पर्चा, सुरक्षाबलों ने बरामद...

 

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों की टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सुरक्षाबलों की टीम ने जंगल में सर्चिंग के दौरान एक आईईडी बम बरामद किया है। जिसे नक्सलियों ने जवानों की जान लेने की नियत से प्लांट किया था। जानकारी के मुताबिक बीडीएस टीम ने 02 नग टिफिन बम रिकवर किया है। ये IED नक्सलियों ने सुरक्षा बल और आम नागरिकों को नुकसान पहुचाने की नियत से लगाई थी।

ग्राम गोर्रा मार्ग में नक्सलियों द्वारा पर्चा फेकने की सूचना प्राप्त होने पर नारायणपुर एसपी सदानंद कुमार ने तत्काल रोड को क्लियर करने, गहन जांच एवं सेनेटाइजेशन करने हेतु डीआरजी नारायणपुर, जिला पुलिस बल और बीडीएस टीम को रवाना किया। जवानों ने कार्यवाही करते हुए मार्ग को क्लियर किया इस दौरान गहन जांच एवं सेनेटाइजेशन के दौरान बीडीस टीम ने नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बल एवं आम नागरिकों को जान माल की क्षति पहुचाने की नियत से लगाए गए लगभग 2.5 किलोग्राम के 02 नग टिफिन बम (IED) रिकवर कर नष्ट किया।

इसके साथ ही 12नग नक्सली पम्पलेट बरामद किया गया है। उक्त मामले में पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर के निर्देशानुसार किसकोड़ो एरिया कमेटी के अज्ञात नक्सलियो के विरूद्ध थाना एड़का में अपराध क्रमांक 4 / 23 धारा 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम पंजीबद्ध किया गया।