spot_img

राज्यपाल के दौरे पर बोले सीएम भूपेश, वे मनोनीत, अतिक्रमण नहीं करना चाहिए…

HomeCHHATTISGARHराज्यपाल के दौरे पर बोले सीएम भूपेश, वे मनोनीत, अतिक्रमण नहीं करना...

 

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यपाल अनुसुईया उइके के सूबे के तमाम जिलों में दौरों और निर्देशों को लेकर सवाल खड़े किए है। सीएम बघेल की उनके इन दौरों पर तल्खी दिखाते हुए ये कहा कि “राज्यपाल को मनोनीत किया गया हैं, निर्वाचित नहीं हैं। राज्यपाल को संवैधानिक पद के अधिकार और कर्तव्य को ध्यान में रखना चाहिए, अतिक्रमण नहीं करना चाहिए।”
सीएम ने आगे कहा कि “संविधान के दायरे में रहकर सबको काम करना है। राज्यपाल को फील्ड में सीधे जाकर काम हुआ, नहीं हुआ, ये काम करने का अधिकार नहीं है।”

इसके अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरक्षण विधेयक पर राज्यपाल द्वारा अब तक हस्ताक्षर नहीं किए जाने के मामलें में भी तीखा प्रहार किया गया। बघेल ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि “कर्नाटक में आरक्षण 61% होने वाला है, वहां के राज्यपाल हस्ताक्षर कर दे रहे हैं, यहां राजनीति कर रहे हैं।”