spot_img

स्कूली बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, आंखें, सिकलसेल जैसी कई जांच हुई…

HomeCHHATTISGARHस्कूली बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, आंखें, सिकलसेल जैसी कई जांच हुई...

 

रायपुर। कोई अपना सा हो एवं लायंस क्लब प्रेरणा द्वारा 3 दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन खालसा पब्लिक स्कूल पंडरी में किया गया। इस शिविर में स्कूल के बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई।

जिसमें मुख्य तौर पर 270 बच्चों की थेलेसीमिया और सिकल सेल जांच, 900 से ज्यादा बच्चों का नेत्र परीक्षण, 550 से ज्यादा लोगों का दंत परीक्षण, 350 से ज्यादा लोगों का रक्त परीक्षण किया गया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में “कोई अपना सा हो काश” फाउंडेशन के सचिव संदीप कुकरेजा, प्रेसिडेंट सुरेश सचदेव, संस्थापक काजल सचदेव, रत्ना मानिकपुर, काव्या कुकरेजा, लायन्स अध्यक्ष रिपुदमन पुसरी, लायन सचिव दिलसरीन पुसरी, परपिंदर कौर पुसरी, सतिंदर सलूजा, मधु यादव ल,डॉक्टर अमित कुकरेजा, अमित पोपटानी एवं तमाम डॉक्टर एवं लायन मेंबर मौजूद रहे।