कोरबा। कोरबा के चोटिया टोल नाका पर बुधवार को बवाल (KORBA NEWS) हो गया। 70 रुपए टोल टैक्स नहीं देने की जिद पर अड़े पांच युवकों ने टोल बैरियर को जबरदस्ती खोल दिया। टोलकर्मी ने सामने खड़ा होकर रोकने का प्रयास किया तो एसयूवी चढ़ा दी। टोलकर्मी को गंभीर चोटें आई है। इधर, पुलिस ने घटना के बाद भाग रहे पांच युवकों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। सभी युवक कोंडागांव के रहने वाले हैं।
भैयाजी यह भी देखे: गणतंत्र दिवस पर 42 कैदियों की होगी रिहाई
पुलिस ने बताया कि दो कार में पांच युवक अंबिकापुर के रास्ते कटघोरा की ओर जा रहे थे। दोपहर लगभग दो बजे चोटिया टोल प्लाजा पर बैरियर बंद था। युवकों ने टोलकर्मी (KORBA NEWS) से बेरियर खोलने के लिए कहा। टोलकर्मी सोनू सिंह और फरमान खान ने टोल टैक्स देने के लिए कहा। लेकिन युवक टैक्स देने को तैयार नहीं हुए और एसयूवी से उतरकर युवक टोलकर्मियों पर धौंस जमाते हुए कहने लगे कि उनकी कार को छत्तीसगढ़ में कहीं टैक्स नहीं लगता। टोलकर्मी नहीं माने तो युवक गाली-गलौज करने लगे। इस बीच मैनेजर राजेश सरदार ने युवकों को समझाया। लेकिन युवक 70 रुपए टोल भरने के लिए तैयार नहीं हुए और टोलकर्मियों से मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच एक युवक ने जबरदस्ती टोल बैरियर को खोल दिया तो टोलकर्मी फरमान खान उन्हें रोकने के लिए एसयूवी के सामने खड़ा हो गया।
युवकों ने दबंगई दिखाते हुए फरमान गाड़ी (KORBA NEWS) चढ़ा दी और फरार हो गए। इस बीच बेरियर पर तैनात पुलिस कर्मियों ने सूचना डायल 112 पर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी शुरू की। पुलिस से बचकर भाग रहे युवकों ने रास्ता बदल दिया। हाईवे को छोड़कर ग्राम हड़मोड़ से जटगा की ओर निकल गए। पुलिस ने घुमानीडांड के पास दोनों कारों को रोककर पांचों युवकों को पकड़ लिया। पुलिस ने जिन युवकों को गिरफ्तार किया उनमें सिद्धार्थ श्रीवास्तव (24), तनिष्क शर्मा (27) कोंडागांव, शुभम दुआ (21) सूर्यदेव मरावी (23) और नितेश सिंह उर्फ सानू (23) शामिल है।