कोच्चि। IPL 2023 के लिए सभी टीमें अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की नीलामी में बोली लगा रही है। इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रुक शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) द्वारा 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा है। बल्लेबाज हैरी को ख़रीदे जाने बाद वे इस IPL 2023 की मिनी नीलामी में पहले करोड़पति खिलाड़ी बन गए हैं।
भैयाजी ये भी देखे : सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर उर्फी जावेद को धमकी देने वाला गिरफ़्तार…
ब्रूक के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद ने भारत के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को भी 8.25 करोड़ रुपये में अपने नाम किया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को गत चैंपियन गुजरात टाइटन्स ने 2 करोड़ रुपये में अपनी टीम में लिया है।
भैयाजी ये भी देखे : फिल्म “कुत्ते” का ट्रेलर लांच, पुलिस की भूमिका में दिखेंगे तब्बू और अर्जुन…
वहीं भारत के पूर्व टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को सीएसके ने उनके आधार मूल्य 50 लाख रुपये में खरीदा। IPL 2023 की इस मिनी नीलामी में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट आधार मूल्य एक करोड़ रुपये और दक्षिण अफ्रीका के रिले रोसौव आधार मूल्य 2 करोड़ रुपये में भी नहीं बिके।