जगदलपुर। बस्तर के दरभा विकासखण्ड के अतिसंवेदनशील ग्राम मुण्डागढ़ में कलेक्टर चंदन कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मीणा ने पहुंचकर काॅफी प्लांटेशन के लिए चिन्हांकित भूमि का जायजा लिया।
भैयाजी ये भी देखे : अंबिकापुर : जांच में बीमार मिले 30 स्कूली बच्चे, मेडिकल कॉलेज…
उल्लेखनीय है कि बस्तर में काॅफी की खेती दरभा विकासखण्ड मुख्यालय में खेती प्रायोगिक तौर पर की गई थी, तथा यहां की जलवायु की अनुकूलता को देखते हुए निरंतर इसका विस्तार किया जा रहा है।
इसी कड़ी में कोंलेंग क्षेत्र के मुण्डागढ़ में भी 70 एकड़ क्षेत्रफल में काॅफी प्लांटेशन के लिए स्थान चिंन्हांकित कर प्लांटेशन के लिए तैयार किया जा रहा है। यह क्षेत्र अत्यंत रमणीय होने के कारण इसे पर्यटन की दृष्टि से भी विकसित किए जाने के संबंध में चर्चा की गई।
भैयाजी ये भी देखे : देश की दो आयुष संस्थाओं को मिली NABH और NABL की…
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रकाश सर्वे, उद्यानिकी महाविद्यालय के वैज्ञानिक डाॅ. केपी सिंह, जितेन्द्र कुमार, अनुविभागीय दण्डाधिकारी संजय विश्वकर्मा, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुब्रत प्रधान, तहसीलदार जीवेश सोरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।