spot_img

जर्मन कंपनी मेट्रो इंडिया का अधिग्रहण करेगी रिलायंस

HomeNATIONALजर्मन कंपनी मेट्रो इंडिया का अधिग्रहण करेगी रिलायंस

मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्री (Reliance Industries) रिटेल बाजार में वर्चस्व बढ़ाने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए जर्मनी की कंपनी मेट्रो कैश एंड कैरी इंडिया लिमिटेड का अधिग्रहण करने जा रही है। अधिग्रहण रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड के जरिए होगा।

भैयाजी यह भी देखे: सेना होगी और ताकतवर, 84 करोड़ रुपए से ज्यादा के 24 प्रस्तावों को मिली मंजूरी

मेट्रो कैश एंड कैरी इंडिया की सौ फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए रिलायंस 2850 करोड़ रुपए खर्च करेगी। रिलायंस रिटेल की कमान संभाल रहीं ईशा अंबानी इस डील में सक्रिय रुप से जुड़ी रहीं। बातचीत (Reliance Industries) के बाद ईशा ने 2850 करोड़ रुपए में डील करवाई। कंपनी के अधिग्रहण के बाद रिलायंस को देश के बड़े शहरों में मेट्रो इंडिया के स्टोर्स का नेटवर्क मिलेगा।

मेट्रो इंडिया 2003 से भारत में कारोबार कर रही है। होलसेल मार्केट (Reliance Industries) में उसकी अच्छी पकड़ है। यह पहली कंपनी है, जो भारत में कैश एंड कैरी फॉरमेट लेकर आई। देश के 31 शहरों में कंपनी का रिटेल बाजार है। इसमें 3,500 कर्मचारी हैं। कंपनी की पकड़ 30 लाख ग्राहकों तक है। इनमें से 10 लाख लोग मेट्रो के नियमित ग्राहक हैं, जो बी2बी ऐप के जरिए खरीदारी करते हैं। वर्ष 2021-22 में मेट्रो ने 7700 करोड़ रुपए की सेल की थी।