spot_img

बड़ी ख़बर : नए साल से पहले पुलिसकर्मियों को तोहफ़ा, 83 SI होंगे पदोन्नत

HomeCHHATTISGARHबड़ी ख़बर : नए साल से पहले पुलिसकर्मियों को तोहफ़ा, 83 SI...

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस को नए साल को तोहफा मिल गया है। सूबे के विभिन्न जिलों में तैनात 83 उप निरीक्षकों को निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किए जाएंगे। इस बाबत पुलिस मुख्यालय से इनकी योग्यता सूची भी ज़ारी कर दिया गया है। पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने ये सूची जारी की है।
देखिए योग्यता सूची…