दिल्ली। राहुल गांधी (rahul gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा गुरुवार को राजस्थान के नौगांव से मुंड़ाका नाका होते हुए हरियाणा में प्रवेश करेगी। यहां दोहा गांव में जनसभा एवं कार्यक्रम होगा।
इसके लिए पांच एकड़ जमीन पर टेंट लगाकर पांड़ाल बनाया गया है। जबकि तीन मंच तैयार किए गए हैं। तीन हजार कार्र्यकर्ताओं के रात्रि विश्राम के लिए अलग से एयरटाइट एवं वाटर प्रूफ टैंट लगाया गया है। हरियाणा एवं राजस्थान कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के रात्रि में ही दोहा पहुचंने की संभावना है।
भैयाजी यह भी देखे: सरकारी अस्पताल इलाज के लिए नहीं मांग सकते वोटर आइडी
राजस्थान से आया झंडा बदला जाएगा
हरियाणा एवं राजस्थान की सीमा स्थित मुंड़ाका नाका पर हरियाणा के कांग्रेस कार्यकर्ता राजस्थान से आए झंडे को बदलेंगे। दोहा गांव में राहुल गांधी का सम्मान किया जाएगा। यहां बनाए एक मंच पर राहुल गांधी (rahul gandhi) पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड़्डा, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा एवं एआईसीसी के पदाधिकारी बैठेंगे। दूसरे मंच पर कांग्रेस विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और तीसरे पर लोक कलाकारों की प्रस्तुति होगी। जनसभा स्थल को छह सेक्टरों में बांटा गया है। प्रत्येेक सेक्टर पर एक ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं एक डीएसपी के नेतृत्व में जाप्ता तैनात होगा।
स्वागत के लिए तैयार है मेवात
राहुल गांधी (rahul gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मेवात आने वाले नेताओं, कार्यकर्ताओं का मेवात के लोग मेहमान मानकर खातिरदारी के लिए तैयार हैं। सुरक्षाकर्मियों एवं कार्यकर्ताओं की बुकिंग से 20 दिसंबर एवं 21 दिसंबर को रात्रि विश्राम के लिए होटलें, गेस्टहाउस, मैरिज होम, धर्मशालाएं, स्कूल एवं शिवमंदिर के सभी कमरे फुल हो गए हैं।
स्थानीय लोगों ने भी रात्रि विश्राम के लिए अपने यहां व्यवस्था की है।