spot_img

छत्तीसगढ़ में घर बैठे बनेगा पैन कार्ड, घर पहुंच योजना की यह 10वीं सेवा होगी

HomeCHHATTISGARHछत्तीसगढ़ में घर बैठे बनेगा पैन कार्ड, घर पहुंच योजना की यह...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के शहरों में अब पैन कार्ड बनवाने (RAIPUR NEWS) के लिए लोक सेवा केंद्राें और दूसरी एजेंसियों का चक्कर नहीं काटना होगा। बस आपको एक फोन नंबर डायल करना होगा। सरकारी एजेंसी का कर्मचारी आपके दिए पते पर हाजिर हो जाएगा। पंजीकरण की प्रक्रिया वहीं पूरी होगी और पैन कार्ड आपके पते पर पहुंच जाएगा।

भैयाजी यह भी देखे: एक लाख का ब्राउन शुगर बेच रहा था पेडलर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

यह संभव होगा मुख्यमंत्री मितान योजना के जरिये। सरकार ने इस योजना में पैन कार्ड पंजीयन और सुधार सेवा को भी जोड़ लिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (RAIPUR NEWS) ने रविवार सुबह इसकी जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया पेज पर इसकी जानकारी साझा करते हुए लिखा, “एक और नई शुरुआत- छत्तीसगढ़ सरकार के 4 साल पूर्ण होने पर हम मुख्यमंत्री मितान योजनाके जरिए अब घर बैठे PAN कार्ड की सुविधा शुरू कर रहे हैं।

भैयाजी यह भी देखे: राज्य में मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना होगी लागू, CM प्रस्ताव तैयार करने के दिए निर्देश

अब आपको कहीं बाहर जाने की ज़रूरत नहीं। बस फोन घुमाइये और PAN कार्ड पाइए।’ इस सेवा के लिए आपको फोन नंबर 14545 डायल करना होगा। यहां औपचारिक जानकारी लेने के बाद योजना से जुड़े वॉलंटियर जिन्हें मितान कहा जा रहा है, खुद आपके घर पहुंचेंगे। पैन कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज लेकर आपका पंजीयन पूरा करेंगे। इसके लिए एक न्यूनतम शुल्क निर्धारित किया जाएगा। तय समय पर आपका पैन कार्ड डाक के जरिये घर तक पहुंच जाएगा।

मई 2022 में शुरू हुई है योजना

प्रदेश में इस मुख्यमंत्री मितान योजना (RAIPUR NEWS) की शुरुआत एक मई 2022 को मजदूर दिवस के दिन से हुई। शुरुआत में इसको प्रदेश के सभी 14 नगर निगम क्षेत्रों तक ही सीमित रखा गया है। समय के साथ इसका दूसरे शहरों में और बाद में ग्रामीण क्षेत्रों में भी विस्तार होना है। पहले दिन केवल आठ सेवाओं को इसमें रखा गया था। अब इसकी संख्या बढ़ती जा रही है।