spot_img

ऑनलाइन सट्टा : हैदराबाद से बनाई वेबसाइट, खाते में ट्रांसफर होती थी रकम…2 अरेस्ट

HomeCHHATTISGARHऑनलाइन सट्टा : हैदराबाद से बनाई वेबसाइट, खाते में ट्रांसफर होती थी...

रायपुर। रायपुर पुलिस ने एक ऑनलाइन सट्टा प्लेटफार्म से खाईवाली करने वाले दो सटोरियों को दबोचा है। पुलिस ने इसने 5 मोबाइल फोन और कुछ नकदी भी ज़ब्त की है। इस मामलें में पुलिस को एक सोशल मीडिया में हो रहे प्रमोशन से लीड मिल थी जिस पर काम करते हुए इस पुरे मामलें का खुलासा हुआ है।

भैयाजी ये भी देखे : राजिम मेला स्थल का धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज ने किया दौरा, देखा…

रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि कुछ अज्ञात सटोरियों द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म के माध्यम से ऑन -लाईन सट्टा खिलाने हेतु वेबसाईट का प्रचार-प्रसार किया जा रहा था। उनके द्वारा लोगों को ऑन-लाईन सट्टा खेलने हेतु आई.डी. भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

इसकी सूचना पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की साईबर विंग ने पाया गया कि अज्ञात सटोरियों द्वारा raipurbook.in वेबसाईट के माध्यम से लोगों को आई.डी. उपलब्ध कराकर सट्टा का संचालन किया जा रहा है। जिस पर साईबर विंग द्वारा raipurbook.in वेबसाईट के संबंध में जानकारी खंगालनी शुरू की। इन वेबसाइटों में दो मोबाईल नंबर लिंक थे। इन नंबरों की तहकीकात में पता चला के ये दोनों महासमुंद के बागबहरा में चल रहे है।

दोनों मोबाईल नंबर 02 अलग-अलग लोगों के पास थे एक नंबर अभिषेक शर्मा और दूसरा कुशवंत छाबड़ा के पास था। ये दोनों ही ऑन-लाईन सट्टा खिलाने हेतु वेबसाईड के माध्यम से आई.डी. उपलब्ध करा रहे थे। दोनों को रायपुर पुलिस ने गिरफ़्तार कर मामलें में पूछ्ताछ की।

तीन दिन पहले ही शुरू किया था धंधा

पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम अभिषेक शर्मा एवं कुशवंत छाबड़ा निवासी बागबाहरा महासमुंद का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके मोबाईल फोन की जांच करने पर दोनों के मोबाईल फोन के नंबर raipurbook.in वेबसाईट में लिंक होना पाये जाने के साथ ही वेबसाईट में दिखने वाले अन्य मोबाईल नंबर भी उनके मोबाईल फोन में पाये गये।

भैयाजी ये भी देखे : नवनिर्वाचित विधायक सावित्री मंडावी ने CM से की मुलाक़ात, जताया आभार

पूछताछ में दोनों सटोरियों ने बताया कि उनके द्वारा उक्त वेबसाईट को हैदराबाद की एक निजी कंपनी आकृति वेब साफ्टवेयर से बनवाया गया है तथा उनके द्वारा 03 दिवस पूर्व ही ऑन लाईन सट्टा खिलाना प्रारंभ किया गया था।