कांकेर। नेशनल हाईवे-30 से लापता हुई नायब तहसीलदार की गाड़ी जंगलवार काॅलेज के पास एक कुएं में गिरी हुई मिली है, जिसे बड़ी मशक्क़त के बाद क्रेन के ज़रिए बाहर निकाला गया है। कार में लापता हुए नायब तहसीलदार समेत चार लोगों के शव भी बरामद कर लिए गए है।
भैयाजी ये भी देखे : नगरीय निकायों में नेता प्रतिपक्ष चयन के लिए भाजपा नियुक्त किए…
शनिवार रात को कांकेर जिले के गोविंदपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने आए नायब तहसीलदार और उसकी फ़ैमली के 4 लोग नेशनल हाईवे से कार समेत ही लापता हो गए थे। इतना ही नहीं इन चारों का मोबाइल फोन भी लगातार बंद बता रहा था। ऐसे में परिजनों ने इस मामलें की पुलिस में शिकायत की थी जिसके बाद से इनकी तलाश की जा रही थी।
भैयाजी ये भी देखे : दिल्ली में दिखी छत्तीसगढ़ी परिधान की चमक, योगेश ने किया रैंप…
परिजनों के अनुसार 10 दिसंबर की सुबह ओडिशा रायगढ़ निवासी नायब तहसीलदार तपन सरकार, उनकी पत्नी दीपू सरकार और कोंडागांव निवासी हजारी ढाली, विश्वजीत अधिकारी कोंडागांव से कांकेर के लिए निकले थे। शादी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रात में लगभग 10 बजे कांकेर से एक कार पर सवार होकर चारों सदस्य कोंडागांव के लिए निकले थे। इसके बाद से चारों घर नहीं लौटे और सभी के मोबाइल भी बंद बता रहे थे। तब घटना की शिकायत पुलिस से की गई।