रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आरक्षण संसोधन विधेयक शुक्रवार को सर्व सम्मति से पारित हो चूका है। जिसके बाद सूबे के वरिष्ठ मंत्रियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने खुद राजभवन पहुंचकर राज्यपाल अनुसईया उइके को आरक्षण संशोधन विधयक सौपा था।
भैयाजी ये भी देखे : नेताप्रतिपक्ष के आरोपों पर बोले सीएम भूपेश, हारने का बहाना ढूंढ…
सरकार को इस आरक्षण संसोधन विधेयक पर राज्यपाल अनुसुईया उइके के हस्ताक्षर का इंतज़ार था। इसी बीच राज्यपाल अनुसुईया उइके ने इस विधेयक पर अपने हस्ताक्षर के साथ हरी झड़ी को लेकर मीडिया से एक अहम जानकारी साझा की है।
राजधानी के एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची राज्यपाल अनुसईया उइके ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि “आरक्षण विधेयक कल ही पास हुआ है। तत्काल हस्ताक्षर नहीं होता। विधि विशेषज्ञ से राय लेने के बाद सोमवार को इस पर सहमति दे दी जाएगी।
भैयाजी ये भी देखे : बड़ी ख़बर : जबलपुर में पलटी छत्तीसगढ़ पुलिस की गाडी, ड्राइवर…
इसके बाद जैसे नोटिफिकेशन जारी होगा, इसी महीने से सारी रुकी भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएंगी।” उन्होंने आगे कहा कि “आरक्षण की पहल मैंने की, आप संशोधन लेकर आए, सब कुछ सकारात्मक रहा, सबको धन्यवाद देती हूं। शनिवार और रविवार छुट्टी है, सोमवार को हस्ताक्षर हो पाएगा।”