spot_img

नेताप्रतिपक्ष के आरोपों पर बोले सीएम भूपेश, हारने का बहाना ढूंढ रहे वो…

HomeCHHATTISGARHनेताप्रतिपक्ष के आरोपों पर बोले सीएम भूपेश, हारने का बहाना ढूंढ रहे...

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरक्षण विधेयक पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के आरोपों का तीखा जवाब दिया है। सीएम भूपेश ने मीडिया से चर्चा के दौरान यह कहा कि “यह मानसिक दिवालियापन है। एक उपचुनाव से क्या फर्क पड़ता है ?”

भैयाजी ये भी देखे : बड़ी ख़बर : जबलपुर में पलटी छत्तीसगढ़ पुलिस की गाडी, ड्राइवर…

मुख्यमंत्री ने भाजपा द्वारा इस विधेयक को भानुप्रतापपुर उप चुनाव से जोड़ने के सवाल पर आगे कहा कि “इस विधेयक को उपचुनाव से नहीं जोड़ना चाहिए। एक्चुअल में वह हार रहे हैं, और बुरी तरह से हार रहे हैं। तो अपने फेस सेविंग के लिए यह बात कह रहे हैं, ताकि जब रिजल्ट आए तो अपने आलाकमान को यह बता सके कि हम लोग इस वजह से हारे है, वे कुल मिलाकर हारने के बाद का एक बहाना ढूंढ रहे है।”

भैयाजी ये भी देखे : नेताप्रतिपक्ष चंदेल बोले, हमने आरक्षण विधेयक का किया समर्थन, लेकिन…

सीएम बघेल ने कहा कि “यह पूरे प्रदेश की जनता का मामला है। चुनाव तो होते रहेंगे, यह तो उप चुनाव है, आम चुनाव भी होंगे, लेकिन यह जो काम हुआ है वह मील का पत्थर है जो छत्तीसगढ़ आगे बढ़ेगा उसका एक रोडमैप है। सीएम ने ज़ोर देते हुए कहा कि हम सभी वर्गों को साथ में लेकर चलना चाहते है, तभी छत्तीसगढ़ आगे बढ़ेगा। उसी भावना के अनुरूप यह काम हुआ है।”