रायपुर। डिप्टी सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया के गिरफ्तारी पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है। सीएम बघेल ने चौरसिया के खिलाफ की गई प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया है। मुखिया बघेल ने इस मामलें पर ट्विटर पर लिखा “जैसा कि मैं कहता रहा हूं, ईडी द्वारा मेरी उपसचिव सौम्या चौरसिया की गिरफ्तारी एक राजनीतिक कार्रवाई है। हम इसके खिलाफ पूरी ताकत से लड़ेंगे।”
जैसा कि मैं कहता रहा हूं, ईडी द्वारा मेरी उप सचिव सौम्या चौरसिया की गिरफ्तारी एक राजनीतिक कार्रवाई है।
हम इसके ख़िलाफ़ पूरी ताक़त से लड़ेंगे।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 2, 2022
गौरतलब है कि कोयला परिवहन में उगाही मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उप सचिव सौम्य चौरसिया को गिरफ्तार किया है। सौम्य चौरसिया की एक अवैध खनन मामले में केंद्रीय एजेंसियों के रडार पर लगातार थी, जुलाई महीने में आयकर और हाल के दिनों में प्रवर्तन निदेशालय की टीमों ने उनके घर पर दबिश दी थी।
प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। चौरसिया को लेकर ईडी की टीम स्पेशल कोर्ट में हाज़िर हुई, जहां ED के अफसरों को 4 दिनों की रिमांड पर भेजा है।