spot_img

Ludhiana court blast: मुख्य साजिशकर्ता हरप्रीत सिंह एयरपोर्ट से गिरफ्तार

HomeNATIONALLudhiana court blast: मुख्य साजिशकर्ता हरप्रीत सिंह एयरपोर्ट से गिरफ्तार

दिल्ली। मोस्ट वांटेड आतंकवादी और 2021 लुधियाना कोर्ट बम ब्लास्ट मामले का मुख्य साजिशकर्ता दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी एनआईए ने दी है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 1 दिसंबर को फरार आतंकवादी हरप्रीत सिंह को मलेशिया के कौला लुम्पुर से आने पर गिरफ्तार किया है।

भैयाजी ये भी देखे : गुजरात में मोदी-शाह ने संभाली कमान

NIA ने आगे बताया कि हरप्रीत, लखबीर सिंह रोडे का सहयोगी है जो पाकिस्तान स्थित इंटरनेशल सिख यूथ फेडरेशन(ISYF) का प्रमुख है। हरप्रीत, लखबीर सिंह रोडे के साथ दिसंबर 2021 लुधियाना कोर्ट बिल्डिंग ब्लास्ट के साजिशकर्ताओं में से एक था। बता दें कि उस विस्फोट में एक की मौत और कई घायल हुए थे।

हरप्रीत सिंह पर 10 लाख रुपये का था इनाम

NIA ने यह भी बताया कि हरप्रीत सिंह पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था, जिसके खिलाफ विशेष एनआईए अदालत से गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था और एक लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया था।

लुधियाना कोर्ट कॉम्प्लेक्स में किया था विस्फोट

एनआईए ने जानकारी देते हुए कहा कि रोड के निर्देश पर काम करते हुए हरप्रीत ने विशेष रूप से निर्मित IED की डिलीवरी का समन्वय किया, जिसे पाकिस्तान से उसके भारत स्थित सहयोगियों को भेजा गया था, जिसका उपयोग लुधियाना कोर्ट कॉम्प्लेक्स विस्फोट में किया गया था।