spot_img

अखिल भारतीय महिला पुरुष कबड्डी चैंपियनशिप में बिलासपुर और बंगाल की टीम बनी विजेता

HomeCHHATTISGARHअखिल भारतीय महिला पुरुष कबड्डी चैंपियनशिप में बिलासपुर और बंगाल की टीम...

 

महासमुंद। जय चंडी खेल कला बागबाहरा के बैनर तले दुर्गा मंदिर के सामने “अखिल भारतीय महिला पुरुष कबड्डी चैंपियनशिप” का विधिवत समापन हुआ। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में बिलासपुर और महिला वर्ग में पश्चिम बंगाल के खिलाड़ी विजय हुए। इस अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारकाधीश यादव विधायक एवं संसदीय सचिव थे।

वहीं अध्यक्षता सतीश जग्गी अध्यक्ष, सिरपुर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण ने की, उनके साथ विशेष अतिथि के तौर पर पत्रकार नीरज गजेंद्र समेत कई गणमान्य नागरिक शामिल हुए। इस प्रतियोगिता में पंजाब, हरियाणा, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ समेत कुल 45 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें पुरुष वर्ग में प्रथम पुरस्कार वीर शिवाजी चिंगराजपारा बिलासपुर ने जीता।

इस प्रकार महिला से प्रथम पुरस्कार फ्रेंड्स यूनियन पश्चिम बंगाल ने अपने नाम किया। पूरे टूर्नामेंट में अपनी सेवाएं देने वाले टेक्निकल टीम में ओम प्रकाश जयसवाल, पवन कुमार ध्रुव, नरेंद्र राव चौहान, राम, धीरज देशमुख, रमाकांत, मुकेश साहू, आसाराम ठाकुर, विशंभर ठाकुर, ललित पटेल सहित रैफरी ने आयोजन को बखूबी संभाला।

वहीं इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ठाकुर, अशोक अग्रवाल, गिरीश पटेल, पंकज पाल राम ठाकुर, सुरेश नरेडिया, दीपक यादव समेत समिति के अन्य लोगों ने खूब मेहनत की।