spot_img

भानुप्रतापपुर उप चुनाव में प्रचार के लिए उतरेगी भूपेश कैबिनेट, सांसद और दिग्गज नेता भी मांगेंगे वोट…

HomeCHHATTISGARHBASTARभानुप्रतापपुर उप चुनाव में प्रचार के लिए उतरेगी भूपेश कैबिनेट, सांसद और...

 

रायपुर। साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भानुप्रतापपुर में हो रहे इस उप चुनाव को कांग्रेस सेमीफाइनल की तरह मान रही है। यही वजह है कि कांग्रेस ने भानुप्रतापपुर उप चुनाव के लिए 37 लोगों को स्टार कैंपेनर बनाया है।

भानुप्रतापपुर में हो रहे उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने स्टार कैंपेनर की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 37 कांग्रेसी दिग्गज नेता भानुप्रतापपुर में सावित्री मंडावी के पक्ष में प्रचार कर वोट मांगेंगे। लिस्ट के मुताबिक प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, चंदन यादव, सप्तगिरि शंकर उल्का, मंत्री टी एस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू समेत पूरी भूपेश कैबिनेट शामिल है।

इसके अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता धनेंद्र साहू, सत्यनारायण शर्मा, सांसद ज्योत्सना महंत, फूलोंदेवी नेताम, दीपक बैज़, राजेश तिवारी लखेश्वर बघेल, देवती कर्मा, राजमन बेंज़ाम समेत कई वरिष्ठ विधायक भी भानुप्रतापपुर में प्रचार करने पहुंचेंगे। इसके अलावा प्रदेश महामंत्री अमरजीत चावला, रवि घोष, अरुण ताम्रकार को भी स्टार कैंपेनर बनाया गया है।

देखिए पूरी सूची…