spot_img

गौठान में गौवंश को ठंड से बचाने लगाए गए हीटर, ठंडी हवा से बचाने ग्रीन नेट से घेरा

HomeCHHATTISGARHगौठान में गौवंश को ठंड से बचाने लगाए गए हीटर, ठंडी हवा...

 

रायपुर। बढ़ती ठंड के बीच गौठनों में भी गौवंश को ठंड से बचाने के लिए इंतज़ाम नगर निगम की टीम कर रही है। नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार नगर निगम जोन क्रमांक 6 द्वारा गोकुल नगर में संचालित हमर गौठान में गायों सहित गौवंश की स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से ग्रीन नेट एवं हीटर की व्यवस्था की गयी है।जिससे वहाँ रह रही गायों एवं गौवंश को ठण्ड से काफी राहत मिली है।

आयुक्त के निर्देश पर ग्रीन नेट एवं हीटर की व्यवस्था के लिए निगम के आला अफसर ख़ुद मौके पर मौजूद रहकर काम करा रहे है। निगम कमिश्नर ने रायपुर नगर नगर निगम क्षेत्र में गौधन न्याय योजना के तहत संचालित गौठानों में रह रही सभी गायों एवं गौवंश की स्वास्थ्य सुरक्षा को दृष्टिगत रखकर तत्काल समुचित व्यवस्था प्रशासनिक तौर पर प्राथमिकता से सुनिश्चित करवाने के निर्देश सम्बंधित जोन कमिश्नरों एवं नोडल अधिकारी जोन सहायक राजस्व अधिकारियों, जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को दिये है। ठण्ड से गौवंश की स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु दी गयी व्यवस्था की सतत मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित करने भी कहा है।