spot_img

बड़ी ख़बर : आधा दर्जन IPS का तबादला, डीएम अवस्थी का कम बैक…

HomeCHHATTISGARHबड़ी ख़बर : आधा दर्जन IPS का तबादला, डीएम अवस्थी का कम...

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। विभाग के आधा दर्जन से ज्यादा सीनियर IPS अफसरों को नई जिम्मेदारियां सौपी गई है। डीएम अवस्थी को एक बार फिर पावरफुल पोस्ट देते हुए EOW और एंटी करप्शन ब्यूरो का मुखिया बनाया गया।

वही आईजी इंटेलिजेंस डॉ. आंनद छाबड़ा को दुर्ग रेंज आईजी के रुप में पदस्थ किया गया है। रतनलाल डांगी को निदेशक के तौर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस पुलिस अकादमी में तैनात किया गया है। वही दुर्ग जिले के आईजी बीएन मीणा को बिलासपुर रेंज की जिम्मेदारी दी गई है।

अजय कुमार यादव को सरगुजा रेंज से हटा कर पुलिस महानिरीक्षक गुप्त वार्ता बनाया गया है। इसके साथ ही साथ मीणा को अतिरिक्त प्रभार पुलिस महानिरीक्षक रायपुर (केवल रायपुर जिला) का प्रभार सौंपा गया है।

वही आरिफ़ हुसैन को आईजी रायपुर रेंज में रायपुर जिले को छोड़कर महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद, बलोदाबाजार और भाटापारा की जिम्मेदारी दी गई है। वही साल 2007 बैच के राम गोपाल गर्ग को प्रभारी आईजी सरगुजा रेंज में पदस्थ किया गया है।