रायपुर। भानुप्रतापपुर उपचुनाव के बीच NSUI के प्रदेश महासचिव रुहाब मेमन निवासी भानुप्रतापपुर को कालेज की छात्रा के साथ बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। रुहाब मेमन को भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए सह प्रभारी भी बनाया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीडि़ता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि रुहाब मेमन ने कॉलेज में दाखिला दिलवाने में उसकी मदद की थी। इस दौरान रुहाब ने उसका नम्बर ले लिया था। बीती शाम रुहाब कांकेर पहुचा और फोन कर घड़ी चौक में बुलाया।
जिसके बाद उसने पढ़ाई के विषय मे चर्चा करने की बात कहते हुए उसे अपनी कार में बैठा लिया। आरोपित ने छात्रा को शहर से दूर सिंगारभाट के जंगल मे ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीडि़त छात्रा ने किसी तरह आरोपित ने के चंगुल से निकलकर कोतवाली थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करायी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्काल अपराध दर्ज कर आरोपित को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है।
भाजपा अध्यक्ष ने कसा तंज़
इधर इस मामले में भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने तंज़ कसा है। साव ने कहा कि “एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव व भानुप्रतापपुर उपचुनाव के सह प्रभारी रुहाब मेनन के द्वारा बलात्कार जैसे गंभीर अपराध में संलिप्त होना इस बात को स्पष्ट करता है कि प्रदेश में अपराध का ग्राफ क्यों बढ़ रहा है।”
उन्होंने कहा कि “सत्ताधारी दल से जुड़े व कांग्रेस के महत्वपूर्ण पदों पर रहने वाले लोगों के कृत्य गंभीर चिंता में डाल रहे हैं छत्तीसगढ़ प्रदेश की बेटियों की सुरक्षा कैसे होगी ? बहुत पीड़ा महसूस कर रहा हूं।”
नहीं है NSUI का पदाधिकारी-नीरज
इस मामले पर NSUI के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय ने बताया कि कई पदाधिकारियों को पिछले दिनों निलंबित किया गया था, उसमें रूहाब को भी निलंबित किया गया था। अनुशासनहीनता के आरोप में उसे निलंबित किया गया था। अभी वो हमारा पदाधिकारी नहीं था। हालांकि आरोपी रूहाब की कार में अभी भी प्रदेश महासचिव लिखा हुआ है।