spot_img

संयुक्त संचालक पहुँचे नारायणपुर, स्कूलों का किया आकस्मिक निरीक्षण

HomeCHHATTISGARHBASTARसंयुक्त संचालक पहुँचे नारायणपुर, स्कूलों का किया आकस्मिक निरीक्षण

 

नारायणपुर। संयुक्त संचालक शिक्षा बस्तर संभाग आर.पी आदित्य द्वारा नारायणपुर जिले में संचालित विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नारायणपुर में संयुक्त संचालक द्वारा शाला के प्रत्येक कक्षाओं में जाकर बच्चों से अध्यापन संबंधी चर्चा की और बच्चों के स्तर जाना।

ततपश्चात शाला में उपस्थित प्राचार्य एवं समस्त शिक्षकों का बैठक लेते हुये शाला की की व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश दिये। संयुक्त संचालक आदित्य ने जिला शिक्षा अधिकारी नारायणपुर का भी औचक निरीक्षण करते हुये समस्त शाखाओं को नियमानुसार कार्य करने के निर्देश दिये।

उन्होंने जिले एवं विकास खण्ड स्तर के अधिकारियों का समीक्षा बैठक रख जिले मे शुन्य दर्ज संख्या, शिक्षक विहिन शाला,एवं शालात्यागी बच्चों पर विशेष ध्यान देते हुये बच्चों को शाला लाने हेतु प्रयास करने के निर्देश दिये। साथ ही कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास एवं अंत मे पोर्टाकेबिन आवासीय बालक छात्रावास देवगाव का आकास्मिक निरिक्षण किया,

जहा पर शिक्षकों द्वारा अध्यापन व्यवस्था सूचारू रूप से नहीं कराने एवं स्यामपट का उपयोग एवं टीएम का उपयोग नहीं किये जाने पर पोर्टाकेबिन आवासीय विद्यालय के प्र.अ.पटले एवं अधिक्षक कामता प्रसाद साहु की लापरवाही पर नाराजगी जाहिर करते हुये स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिया गया एवं 15 दिनो मे स्थिति मे सुधार नहीं आने पर उचित कार्यवाही करने हेतु प्रस्ताव भेजने का निर्देश विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी को दिये निरीक्षण के दौरान एडीपीओ एम.के.देहारी,सहायक कार्यक्रम समन्वयक उमेश रावत, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी ओरछा डी.बी.रावटे, एवं विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी नारायणपुर के.एन.गोटा उपस्थित।