spot_img

Video : निलंबित IAS समीर विश्नोई समेत सभी चार आरोपियों 12 दिन की न्यायिक रिमांड

HomeCHHATTISGARHVideo : निलंबित IAS समीर विश्नोई समेत सभी चार आरोपियों 12 दिन...

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय के छापेमारी में कोयला परिवहन में अवैध वसूली और मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार किये गए आईएएस समीर विश्नोई, कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल को आज रायपुर कोर्ट में पेश किया गया।

कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए गिरफ्तार चारों आरोपियों को 12 दिन की न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है। स्पेशल जज अजय सिंह राजपूत ने यह फैसला सुनाया है। अब 23 नवंबर को मामले में अगली सुनवाई होगी।

गुरुवार को कोर्ट में सूर्यकांत तिवारी और आईएएस समीर विश्नोई सहित चारों आरोपियों की पेशी के बाद सुनवाई में कोर्ट ने चारों को एक दिन के न्यायिक रिमांड में भेज दिया था। जिसके बाद आज फिर से सभी को कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट में लम्बी बहस चली।

वहीं अदालत ने मामले में सुनवाई करते हुए आईएएस समीर विश्नोई, लक्ष्मीकांत तिवारी, सुनील अग्रवाल और सूर्यकांत तिवारी को 12 दिन की न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।