रायपुर। कोयला परिवहन के 500 करोड़ से अधिक के घोटाले में जेल में बंद आइएएस समीर बिश्नोई, इस घोटाले के मास्टरमाइंड सूर्यकांत तिवारी, कोयला कारोबारी सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी (ED) को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) गुरुवार को विशेष अदालत में पेश करेगी। इस दौरान ईडी चारों आरोपियों के खिलाफ पुख्ता दस्तावेजी सुबूत पेश कर सकती है। वहीं आरोपितों की ओर से भी जमानत के लिए आवेदन लगाया जा सकता है।
भैयाजी यह भी देखे: बेहोश महिला को होश में लाने डॉक्टर ने गाल पर जड़े तमाचे, खींचे बाल
गौरतलब है कि पिछले दिनों सूर्यकांत तिवारी ED की गिरफ्तारी से बचने के लिए जब अचानक कोर्ट पहुंचकर सरेंडर करना चाह रहा था, तो कोर्ट ने यह कहते हुए इन्कार कर दिया था कि इस तरह का कोई प्रविधान नहीं है। तब ईडी ने सूर्यकांत को गिरफ्तार करने की कागजी कार्रवाई पूरी कर कोर्ट में पेश किया और पूछताछ के लिए 14 दिन की रिमांड मांगी थी। दोनो पक्षों के तर्कों को सुनने के बाद कोर्ट ने 12 दिन की रिमांड मंजूर की थी, जिसकी अवधि पूरी हो गई है।