रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्योत्सव (Chhattisgarh Rajyotsav 2022) के दूसरे दिन मध्यप्रदेश की शैला गेड़ी नृत्य से सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का शुभारंभ हुआ। आदिवासी लोक नर्तकों ने मनमोहक नृत्य पेश कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बुधवार को पहली प्रस्तुति मध्यप्रदेश के नृत्य से हुई। अलग-अलग सत्रों में विविध राज्य के कलाकार प्रस्तुति देंगे।
इसके बाद उत्तराखंड के कलाकारों ने हारून नृत्य (Chhattisgarh Rajyotsav 2022) की प्रस्तुति दी। इस नृत्य में भगवान गणेश की आराधना करते हैं। दिवाली आदि पर्व पर यह नृत्य किया जाता है। उंगली में थाल घुमाकर नृत्य करते कलाकारों को दर्शकों की वाहवाही मिली। उत्तराखंड के हारून नृत्य में कलाकारों ने हाथी की सवारी और महिलाओं के सिर पर केतली रखकर अग्नि प्रज्वलित करके चाय बनाने के दृश्य ने मन मोह लिया। यह प्रतियोगिता दो वर्ग में पारंपरिक रीतिरिवाज और फसल कटाई वर्ग में हो रही है। 20 लाख का पुरस्कार विजेता को प्रदान किया जाएगा।