spot_img

पार्षद की बाड़ी में चल जुआ, सिपाही का शर्ट पहनकर पहुंचे IPS ने पकड़ा

HomeCHHATTISGARHपार्षद की बाड़ी में चल जुआ, सिपाही का शर्ट पहनकर पहुंचे IPS...

भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई तीन (BHILAI NEWS) में पुलिस ने पार्षद के ठिकाने पर दबिश देकर जुआरियों को पकड़ा है। एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने ये कार्रवाई की है।

एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव को पार्षद बाड़ी ने जुआ खिलाए जाने की सुचना मिली। उन्होंने तत्काल स्पेशल टीम गठित कर दुर्ग सीएसपी आईपीएस वैभव बैंकर को कार्रवाई करने निर्देश दिए। आईपीएस (BHILAI NEWS) ने 10 जवानों के साथ स्पेशल वाहन में सवार होकर पहुंचे। जहां पार्षद समेत 9 आरोपी पकड़े गए। कई आरोपी भागने में सफल हो गए। कार्रवाई इतनी गोपनीय रही कि उतई पुलिस को भनक तक नहीं लगी। टीम ने आरोपियों के कब्जे से 1 लाख 62 हजार रुपए नकद और ताशपत्ती जब्त किया।

भैयाजी यह भी देखे: BSP के प्लेट मिल ने रचा प्लेट डिस्पैच का नया दैनिक कीर्तिमान

जुआरियों को पुलिस की भनक नहीं लगी

आईपीएस वैभव बैंकर ने बताया कि उस क्षेत्र (BHILAI NEWS)  के लिए नया थे। लेकिन टॉस्क को पूरा करते हुए साइबर सेल की मदद ली। अभियान जुआ सट्टा सफाया के तहत स्पेशल टीम गठित की। इसके बाद गाड़ी से उतई डुमरडीह पहुंचे। जहां नहर किनारे बाड़ी में जुआ का फड़ चल रहा था। अलग-अलग टीम दोनों रास्तों से पहुंचे। इस बीच एक जुआरी का पाइंटर देख लिया। तत्काल गाड़ी से उतरे और जमीन में लेट गए। सिपाही का शर्ट लेकर उसे पहना और जुआरियों के तरह बटन खोलकर आगे बढ़े। जुआ के फड़ तक पहुंचा। जुआरी यह सोच लिए कि जुआ खेलने आया है। मौके पर पहुंचते ही घेराबंदी की। नौ आरोपी पकड़ा गए।