spot_img

Video : अभनपुर में कथित आत्महत्या मामलें में परिवार का बड़ा आरोप…BJP ने घेरा

HomeCHHATTISGARHVideo : अभनपुर में कथित आत्महत्या मामलें में परिवार का बड़ा आरोप...BJP...

रायपुर। अभनपुर के आमदी गांव में हुई हत्या एवं आत्महत्या की घटना के सन्दर्भ में भाजपा ने सरकार और पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए है। इस मामलें के लिए बनाई गई भाजपा की जांच कमेटी के सदस्य विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, संदीप शर्मा, देवजी भाई पटेल, अभिनेश कश्यप ने तथ्यों का खुलासा किया है। भाजपा के इन नेताओं के जांचदल ने ये कहा कि अभनपुर थानांतर्गत ग्राम आमदी में गंगू निषाद की हत्या 24 और 25 सितंबर की दरम्यानी रात हो गई।

भैयाजी ये भी देखें : World Mental Health Week : मानसिक स्वास्थ्य पर कार्यक्रम, गेम खेलकर दूर किया तनाव

गंगूराम के दो बेटे बड़ा पवन निषाद और छोटा तोरण है। पवन निषाद की दो पत्नियां हैं।पहली फुलेश्वरी, दूसरी गंगाबाई। पवन अपनी पहली पत्नी और पहली पत्नी से संतान नागेश और आकाश के साथ अलग रहता था। जबकि पवन की दूसरी पत्नी अपने पुत्र किसन और कन्हैया सहित अपने सास ससुर, देवर देवरानी के साथ रहती थी। पवन और उसके पिता गंगूराम (72) के बीच खेत के उपज और पैसों के लेनदेन का विवाद था क्योंकि परिवार के कुल 5 एकड़ खेत को पवन ही बतौर रेगहा बोता था।

पवन की दूसरी पत्नी गंगा के पुत्र किसन की नई मोटर सायकिल मार्च माह में रात के समय आग लगाकर जला दी गयी थी, उस मोटर सायकिल के बाजू में ही पवन की मोटर सायकिल भी रखी थी जिसे रात में ही पवन द्वारा हटाते उसकी दूसरी पत्नी ने देखा था और मोटर सायकिल पवन द्वारा ही जलाए जाने की शिकायत थाना में की गई थी।

तीन घंटे में ही छोड़ दिया

25 सितंबर को जब गंगूराम के शव का पंचनामा आदि बनाया जा रहा था तब गंगूराम के छोटे पुत्र तोरण निषाद ने अपने पिता की हत्या अपने बड़े भाई पवन और अन्य द्वारा किये जाने का संदेह व्यक्त करते हुए पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस 25 सितंबर को दोपहर 3 बजे पवन और उसकी पहली पत्नी से पुत्र नागेश को पकड़ कर थाना ले गई और शाम को 6 बजे छोड़ दिया।

बड़े आदमी के कहने पर छोड़ा

गंगूराम के मृतक कर्म आदि हो जाने के सप्ताह भर बाद पवन की दूसरी पत्नी गंगाबाई अपने देवर, देवरानी और अपने पुत्र के साथ 7 अक्टूबर को थाना जाकर अपने ससुर के हत्यारों पर कार्यवाई की मांग करती है और पवन को छोड़ दिये जाने पर सवाल करती है। गंगाबाई ने बताया कि पुलिस कहती है कि हमने बड़े आदमी के कहने पर पवन, नागेश को छोड़ा है। हम छोटे आदमी है। भाजपा द्वारा गठित जांच दल द्वारा पूछने पर कि, किस बड़े आदमी के कहने पर पुलिस ने छोड़ा, ये आपने पूछा क्या? तब गंगाबाई कहती है कि किसी धनेंद्र साहू के कहने पर छोड़े हैं, पीछे बैठा गंगाबाई का पुत्र कहता है कि हाँ धनेंद्र साहू ही कहा है पुलिस ने, शायद वो यहाँ का विधायक है, मुझे ज्यादा दिन नहीं हुए यहाँ रहते।

न पत्र मिला न दर्ज़ की रिपोर्ट

8 अक्टूबर को सुबह 8-9 बजे जानकारी होती है कि पवन निषाद ने गौठान में फंसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। पवन गौठान समिति का अध्यक्ष था।
भाजपा जांच दल को पवन की पहली पत्नी से पुत्र नागेश बताता है कि मेरे पिता की जेब से एक पत्र मिला है, जिसमें इन्होंने दबाव जैसा कुछ लिखा है और अपने पिता गंगूराम की हत्या करना स्वीकार किया है। जांच दल द्वारा पुलिस थाना में भी अनेक जानकारी लेने की कोशिश की गई, मोटर सायकिल जलाने की घटना पर कार्यवाई की भी पूछताछ की गई तो पता चला कि इस संदर्भ में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं है।

भाजपा जांच दल ने शासन से पूछे सवाल

1- गंगूराम की हत्या के संदेहियों को मात्र 3 घंटे में क्यों छोड़ दिया गया ?
2- मोटर सायकिल जलाने की घटना की रिपोर्ट थाना में क्यों नहीं?
3- गंगूराम की हत्या में और कौन कौन हो सकते हैं, इसकी जांच क्यों नहीं?
4- हत्या जैसे अपराध में “बड़े” आदमी का प्रभाव क्यों?
5- पवन के सुसाइड नोट को गोपनीय क्यों रखा गया?

भाजपा नेताओं ने कहा कि इस पूरे प्रकरण को देखने से लगता है कि सत्ता पक्ष के दबाव और प्रशासन की लापरवाही से दो लोगों की जान चली गयी। सत्ता पक्ष से जुड़े लोगों के विरुद्ध थाने में रिपोर्ट नहीं लिखी जा रही। मोटर सायकिल जलाने की घटना के समय ही यदि पवन पर कार्यवाही हो जाती तो गंगूराम की हत्या नहीं होती और न ही पवन आत्म हत्या करता। पूर्व में घोषित गौठान समिति के अध्यक्ष को हटाकर पवन को गौठान समिति का अध्यक्ष बनाये जाने की जानकारी मिली है, इससे पता चलता है कि उसे सत्ता पक्ष के प्रभावशाली लोगों का वरदहस्त प्राप्त था।

भाजपा जाँच दल में शामिल नेताओं ने कहा कि मोटरसायकल जलाने की घटना, पर कार्यवाही नहीं होना, यहाँ तक कि रिपोर्ट भी दर्ज नहीं पाया जाना और हत्या के दिन 3 घंटे में छोड़ दिया जाना इस बात का प्रमाण है कि सत्ता पक्ष के हस्तक्षेप के चलते प्रदेश में आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं। राजनीतिक आतंकवाद से प्रदेश की कानून व्यवस्था चरमरा गई है।पवन की दूसरी पत्नी गंगाबाई, उसके पुत्र, देवर भय में हैं कि कहीं कोई और घटना न हो जाये।

भाजपा ने रखी ये मांग

1- गंगाबाई, उनके पुत्रों, देवर देवरानी को पूरी सुरक्षा प्रदान की जाय।
2- गंगूराम की हत्या में क्या और कोई शामिल है, इसकी जांच हो।
3- पूरे प्रकरण में स्थानीय विधायक और पुलिस की भूमिका की जांच हो।