रायपुर। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में बड़े पैमाने पर अधिकारियों के तबादले किए गए है। इस तबादलों की सूची में सहायक अभियंता, उप अभियंता अधीक्षण अभियंता और कार्यपालन अभियंता के नाम शामिल है।
भैयाजी ये भी देखें : पेंशन और जीपीएफ के लिए मांगी घुस, डकार चुके थे 57…
जारी तबादला आदेश में 40 सहायक अभियंता, 15 कार्यपालन अभियंता और 85 उप अभियंता के तबादले किए गए है। तबादला आदेश के बाद विभाग ने तत्काल प्रभाव से अधिकारियों को उनकी नई पदस्थापना में आमद देने की के लिए निर्देशित किया है।