spot_img

अवैध शराब का कारोबार करने वाले दो गिरफ़्तार, 315 पव्वा किए गए जप्त…

HomeCHHATTISGARHअवैध शराब का कारोबार करने वाले दो गिरफ़्तार, 315 पव्वा किए गए...

बलौदाबाज़ार। अवैध शराब को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद जिले में ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर के निर्देश के बाद आबकारी विभाग अवैध शराब की खपत पर लगातार पैनी निगाहे बनाए हुए है। विभाग ने गस्त के दौरान बलौदाबाजार क्षेत्र के ग्राम ढाबाडीह में 150 नग मध्यप्रदेश निर्मित गोवा शराब पाव (27 बल्क लीटर) जब्त की गयी है।

भैयाजी ये भी देखें : अरुण साव ने गृहमंत्री को लिखा पत्र, कांग्रेसीयों के नक्सल कनेक्शन…

इस मामलें में विभाग ने आरोपी सुलाभ ध्रुव निवासी ढाबाडीह थाना बलौदाबाजार को हिरासत में लिया है। इसी तरह सिमगा क्षेत्र के ग्राम चोरहा नवागांव में आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी कर 165 नग मध्यप्रदेश निर्मित गोवा मदिरा पाव (29.7 बल्क लीटर) जब्त कर कार्यवाही की है। इस मामलें में आरोपी राजू लाल निवासी चोरहा नवागांव थाना सिमगा को गिरफ्तार किया गया है।

भैयाजी ये भी देखें : National Games 2022 : “कयाकिंग के” में छत्तीसगढ़ की नंदिनी को…

दोनों आरोपियों के खिलाफ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क),34(2),59(क),36 के तहत प्रकरण कायम कर जेल भेज दिया गया। उक्त कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी डॉ समीर मिश्रा, आबकारी उपनिरीक्षक,सुकांत पाण्डेय, जलेश सिंह,विपिन पाठक, आबकारी मुख्य आरक्षक,सूर्यकांत वर्मा,राधागिरी गोस्वामी, देवीप्रसाद तिवारी,नगर सैनिक तामेश्वर ध्रुव, विश्वनाथ जायसवाल शामिल थे।