रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी रविवार (RAIPUR NEWS) को बड़ी बैठक कर रही है। इसमें प्रदेश अध्यक्ष और AICC डेलीगेट्स की नियुक्ति का अधिकार राष्ट्रीय अध्यक्ष को देने का प्रस्ताव पारित होना है। इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के 310 प्रतिनिधियों के अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, चुनाव अधिकारी हुसैन दलवाई, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम भी शामिल हो रहे हैं। यह बैठक राजीव भवन में सुबह 10 बजे से होनी है।
भैयाजी ये भी देखें : छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू से अब तक 15 की मौत
बताया जा रहा है, इस बैठक में AICC के 38 प्रतिनिधियों के नाम पर सहमति बनाकर प्रस्ताव पारित किया जाना है। यह प्रतिनिधि PCC के इन्हीं 310 डेलीगेट्स में से चुने जाएंगे। इसी बैठक (RAIPUR NEWS) में प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन की भी प्रक्रिया पूरी की जानी है। बताया जा रहा है, इस बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित करने की कोशिश हो रही है कि प्रदेश अध्यक्ष और AICC प्रतिनिधियों की नियुक्ति का अधिकार राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंप दिया जाए। इस प्रस्ताव के साथ ही प्रदेश कांग्रेस की भूमिका खत्म हो जाएगी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया 22 सितम्बर से शुरू हो रही है। उसी दिन से नामांकन पत्र मिलने लगेंगे। 24 सितम्बर से नामांकन शुरू होगा। अध्यक्ष चुनाव के लिए 30 सितम्बर (RAIPUR NEWS) तक नामांकन दाखिल किया जा सकता है। अगर एक से अधिक व्यक्तियों ने नामांकन किया तो चुनाव की नौबत आएगी। इसके लिए 17 अक्टूबर को मतदान की तिथि तय की गई है। मतगणना 19 अक्टूबर को होगा। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव अधिकरण के अध्यक्ष मधुसुदन मिस्त्री ने पिछले दिनों स्पष्ट किया था, कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में इस प्रस्ताव का कोई असर नहीं होगा। जो भी अगले अध्यक्ष आएंगे, वह जो भी होगा, एक्स, वाई, जेड इससे उसको एक सहूलियत होगी।