बस्तर। जिला बस्तर में संचालित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण (ITI) संस्थानों में प्रशिक्षण कार्य सम्पन्न कराने हेतु सत्र 2022-2023 के लिए फिटर, कम्प्यूटर हार्डवेयर एण्ड नेटवर्क मेंटेनेंस, कारपेंटर, प्लंबर, एम्प्लॉयबिलिटी स्किल्स, वर्कशॉप केल्कुलेशन एण्ड साइंस एवं इंजीनियरिंग ड्राईंग और आशुलिपि एवं सचिवालय सहायक (हिन्दी) के स्वीकृत प्रशिक्षण अधिकारी के रिक्त पदों के विरूद्ध मेहमान प्रवक्ता (गेस्ट लेक्चरर) के लिये आवेदन-पत्र निर्धारित प्रारूप में 23 सितंबर शाम 5.00 बजे तक आमंत्रित किए गए हैं।
इच्छुक आवेदक शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था आडावाल जगदलपुर स्थित प्राचार्य कार्यालय के नाम स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से आवेदन कर सकते है। विज्ञापन की विस्तृत जानकारी बस्तर जिला के आधिकारिक वेबसाईट https://bastar.gov.inसे प्राप्त की जा सकती है।