spot_img

स्मार्ट सिटी लिमिटेड पर 10 लाख जुर्माना

HomeCHHATTISGARHBILASPURस्मार्ट सिटी लिमिटेड पर 10 लाख जुर्माना

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर (BILASPUR NEWS) में सड़क धंसने के मामले में स्मार्ट सिटी लिमिटेड पर महापौर ने 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। मंगलवार देर शाम इंदिरा सेतु के पास अंडर ग्राउंड केबल बिछाने के दौरान सड़क धंस गई थी। इसके चलते करीब 15 फीट का गड्‌ढा हो गया और पेयजल लाइन टूट गई थी। इसके चलते पाइप से पानी लीक होने लगा और सड़क पर घंटों जाम रहा। दो दिन से नगर निगम का अमला इसकी मरम्मत में जुटा था।

भैयाजी यह भी देखे: ईडब्ल्यूएस छात्रों को भी मेडिकल-इंजीनियरिंग की मुफ्त कोचिंग

बताया जा रहा है कि स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने नगर निगम को जानकारी दिए बिना ही अंडर ग्राउंड केबल बिछाना शुरू कर दिया। इसके चलते पाइप लाइन भी डैमेज हुई थी। इससे नाराज महापौर (BILASPUR NEWS)  ने स्मार्ट सिटी लिमिटेड पर पेनाल्टी लगाई है। इसके लिए MIC में प्रस्ताव भी पास हो गया है। स्मार्ट सिटी प्राइवेट लिमिटेड की ओर से CCTV कैमरा लगाने और सिग्नलिंग के लिए जगह-जगह अंडर ग्राउंड केबल बिछाई जा रही है।

सड़क धंसने के बाद लापरवाही का राज

मंगलवार को जब सड़क धंसी तब नगर निगम के अफसर सहित सभी लोग सीवरेज की खुदाई और घटिया निर्माण की बात करते रहे। जब निगम की टीम ने मलबा हटाया, तो पेयजल सप्लाई की पाइप लाइन में लीकेज होने की बात सामने आई। यह भी पता चला कि स्मार्ट सिटी लिमिटेड का यहां काम चल रहा है। उनकी मशीन से ही पाइप लाइन डैमेज हुई है। रात भर निगम का अमला डटा रहा और पाइप लाइन बदली गई। तब जाकर पानी की सप्लाई शुरू हुई।

अनुमति और नक्शा भी नहीं लिया

स्मार्ट सिटी लिमिटेड कंपनी अगर नगर निगम (BILASPUR NEWS)  क्षेत्र में काम कर रहा है और अंडर ग्राउंड केबल बिछा रहा है, तो इसकी जानकारी नगर निगम को देनी चाहिए। लेकिन, नगर निगम से न तो परमिशन लिया गया है और न ही पाइप लाइन का नक्शा लिया गया। नतीजा यह हुआ कि पेयजल सप्लाई के लिए बिछाई गई पाइप लाइन फूट गई, जिसके चलते गड्ढे में पानी भर गया और सड़क धंस गई। ​​​​​​ मेयर रामशरण यादव ने बताया कि स्मार्ट सिटी चौक-चौराहों में अपनी मर्जी और सुविधा के अनुसार केबल बिछा रहा है और सिग्नलिंग का काम कर रहा है।