चेन्नई। मानव अंगों के परिवहन के लिए जल्द ही ड्रोन (DRON) का इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसके लिए भारतीय ड्रोन प्रौद्योगिकी ने प्रोटोटाइप तैयार किया है। नई दिल्ली से प्रोटोटाइप का वर्चुअल अनावरण केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने किया।
भैयाजी ये भी देखें : MP में राशन घोटाला! बाइक-ऑटो के नंबर पर बने बड़ी गाड़ियों के बिल
ड्रोन प्रौद्योगिकी के प्रोटोटाइप को विकसित करने में शामिल रहे एमजीएम हेल्थकेयर के निदेशक डॉ. प्रशांत राजगोपालन ने बताया कि फिलहाल ड्रोन का इस्तेमाल अंगों वाले बॉक्स को 20 किलोमीटर की दूरी तक ले जाने के लिए किया जाएगा। उनके अस्पताल ने इस कार्य को सुविधाजनक बनाने के लिए शहर की एक ड्रोन कंपनी के साथ समझौता किया है। इसका उद्देश्य अंतिम बिंदु तक अंगों के परिवहन में क्रांति लाना है।
परिवहन के लिए नवाचार जरूरी
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि अंगों (DRON) के परिवहन जैसे संवेनशील मुद्दे पर अभी नवाचार की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ड्रोन से परिवहन की समस्या को हल करना एक नवीन दृष्टिकोण है। गडकरी ने कहा कि राजमार्ग क्षेत्र की भारतमाला परियोजना पूरे देश में अंगों के परिवहन के लिहाज से बड़ी पूंजी होगी।