रायपुर। प्रदेश के तमाम जर्जर शाला भवनों की मरम्मत का काम जल्द से जल्द शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शाला भवनों की मरम्मत एवं रखरखाव के लिए 500 करोड़ रुपए स्वीकृत किए है।
भैयाजी ये भी देखें : मॉडल से रेप करने वाला आरोपी साहिल जैन हैदराबाद से गिरफ़्तार,…
सीएम ने मुख्य सचिव अमिताभ जैन को निर्देशित करते हुए कहा है कि “प्रदेश की सभी शालाओं में निर्विघ्न पढ़ाई सुनिश्चित करने के लिए मानसून खत्म होते ही शालाओं की मरम्मत का काम तत्काल शुरू किया जाए।”
गौरतलब है कि भेंट-मुलाकात अभियान के दौरान मुख्यमंत्री को ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों तथा मीडिया प्रतिनिधियों से मिली थी शाला भवनों की दशा के बारे में जानकारियां मिली थी। जिसे लेकर उन्होंने विभाग के तमाम अफसरों से इस मामलें में रिपोर्ट भी ली थी।
भैयाजी ये भी देखें : Breaking : ख़त्म हो सकती है कर्मचारियों की हड़ताल, मुख्य सचिव…
अधिकतर मामलों में लंबे समय से शाला भवनों की मरम्मत के लिए पर्याप्त राशि का प्रावधान नहीं होने की वज़ह से छात्रों की पढ़ाई में दिक्कतें हो रही थी। जिसे दूर कर व्यवस्थित स्कूलों के संचालन के लिए सीएम बघेल ने 500 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है।