spot_img

IPL 2020 : किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच प्लेऑफ़ के लिए भिड़ंत

HomeSPORTSIPL 2020 : किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच प्लेऑफ़...

वेबडेस्क। IPL 2020 में आज के दूसरे मैच में किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद भिड़ेगी। दोनों ही टीमें प्ले ऑफ़ के मैच में अपनी जगह बनाने के लिए आज खेलेंगी। पॉइंट्स टेबल में अगर नज़र डाली जाए तो पंजाब की स्थिति बेहद निराशा जनक रही है। वहीँ हैदराबाद की टीम पंजाब से एक स्थान पहले ही अपनी जगह बना सकी है। दोनों ही टीमों ने अब तक इस सीजन में कुल 10 मैचों में से 4 मैच ही जीत पाई है।

वहीं दोनों के अंक भी 8 है, मगर नेट रन रेट ज़्यादा होनइ की वज़ह से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पांचवें नंबर पर है वहीं किंग्स इलेवन पंजाब की टीम छठे नंबर पर है। अगर हैदराबाद आज का मैच जीत पाती है तो आगे प्लेऑफ में उसके जाने की उम्मीद बढ़ सकती है। मगर पंजाब में जब से क्रिस गेल ने खेलना शुरू किया तब से पंजाब लगातार अपनी जीत दर्ज़ कर रही है। ऐसे में आज के मैच में भी पंजाब का पलड़ा ज़्यादा भारी है।

टीमें (संभावित)
किंग्स इलेवन पंजाब
लोकेश राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, सरफराज खान, ग्लेन मैक्सवेल, निकोलस पूरन, कृष्णाप्पा गौतम, क्रिस जोर्डन, शेल्डन कॉटरेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, हरडस विजोलेन, दीपक हुड्डा, हरप्रीत ब्ररार, मुजीब उर रहमान, दर्शन नालकंडे, जेम्स नीशाम, ईशान पोरेल, प्रभसिमरन सिंह, जगदीश सुचित, तेजिंदर सिंह।
सनराइजर्स हैदराबाद

डेविड वार्नर (कप्तान), अभिषेक शर्मा, बैसिल थम्पी, भुवनेश्वर कुमार, बिली स्टानलेक, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियम्सन, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, शहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, टी. नटराजन, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, विराट सिंह, प्रीयम गर्ग, जेसन होल्डर, संदीप बवांका, फाबियान ऐलेन, अब्दुल समद, संजय यादव।