spot_img

जल्द एक्टिव होंगे नए जिले, पहले मोहला-मानपुर और खैरागढ़ का उद्घाटन…

HomeCHHATTISGARHजल्द एक्टिव होंगे नए जिले, पहले मोहला-मानपुर और खैरागढ़ का उद्घाटन...

रायपुर। सितंबर महीने से छत्तीसगढ़ में जिलों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो जाएगी। सितंबर महीने में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने द्वारा घोषित पांच नए जिलों का उद्घाटन करेंगे।

भैयाजी ये भी देखें : ST, SC एक्ट राज्य स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक, मामलों के…

अगले महीने की 2 तारीख को राजनांदगांव से अलग होकर बन रहे जिले मोहला मानपुर का उद्घाटन मुख्यमंत्री बघेल करेंगे। इसके साथ ही 3 सितंबर को सीएम बघेल खैरागढ़ जिले के तमाम सरकारी कार्यालय के कामकाज की शुरुवात करेंगे।

इन तारीखों की जानकारी देते हुए सूबे के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने मीडिया से चर्चा की। उन्होंने कहा कि “प्रदेश के नए गठित हुए इन नवीन जिलों का उद्घाटन मुख्यमंत्री जी के हाथों 2 और 3 सितंबर को किया जाना है। उद्घाटन के साथ ही इन नए जिले में तमाम काम काज भी शुरू हो जाएगा।

भैयाजी ये भी देखें : Breaking : छतीसगढ दौरे पर आएंगे अमित शाह, तय हुए कार्यक्रम…

इन दो जिलों के आलावा बाकी तीन नए जिलों का उद्घाटन भी इसी महीने किया जाएगा। जिन जिलों का उद्घाटन होना है, उसमें सारंगढ भिलाईगढ़, सक्ती और मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर शामिल है। संभवतः 7 तारीख से पहले ही इन जिलों का भी उद्घाटन किया जाएगा।