spot_img

अल-कायदा से जुड़े दो आतंकी गिरफ्तार, आपत्तिजनक सामग्री बरामद

HomeNATIONALअल-कायदा से जुड़े दो आतंकी गिरफ्तार, आपत्तिजनक सामग्री बरामद

गुवाहाटी। असम पुलिस ने गोलपारा जिले से अल-कायदा भारतीय उपमहाद्वीप (एक्यूआईएस) और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (एबीटी) से जुड़े दो आतंकियों (aatanki arest) को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान मोरनोई थाना क्षेत्र के अब्दुस सुभान और गोलपारा के मटिया थाना क्षेत्र के लालुद्दीन शेख के रूप में हुई है।

भैयाजी यह भी देखे: 7300 से अधिक पशुओं की मौत, देश के इन 7 राज्यों में ‘लंपी’ बीमारी का कहर

गोलपारा जिले के पुलिस अधीक्षक राकेश रेड्डी ने बताया कि दोनों को कई घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। उनके घर की तलाशी के दौरान अल-कायदा से जुड़ी आपत्तिजनक सामग्री, पोस्टर, मोबाइल फोन, सिम कार्ड और आईडी कार्ड मिले हैं। उन्होंने बताया कि इन लोगों ने गोलपारा (aatanki arest)  में बांग्लादेशी आतंकियों को भी शरण दी थी। दिसंबर 2019 में सुंदरपुर तिलपारा मदरसे में एक सभा का आयोजन किया गया था, जहां आतंकी संगठनों से जुड़े कई बांग्लादेशी नागरिकों को अतिथि वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया। बताया जाता है कि ये लोग स्लीपर सेल की भर्ती भी करते थे।

पंजाब में आतंकी हमले का अलर्ट

पीएम नरेंद्र मोदी के मोहाली दौरे से पहले पंजाब में आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी हुआ है। पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई चंडीगढ़ व मोहाली को दहलाने की फिराक में है। केंद्रीय एजेंसियों ने इस बारे में पंजाब सरकार को इनपुट भेजा है। मोदी 24 अगस्त को मोहाली में टाटा कैंसर अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। पंजाब पुलिस ने कुछ दिन पहले दिल्ली से 4 आतंकी पकड़े थे। उनसे पूछताछ से इस साजिश का खुलासा हुआ।