spot_img

GOOD NEWS: प्रदेश के कॉलेजों में 93 हजार 885 सीटें खाली, अब 20 तक मौका

HomeCHHATTISGARHGOOD NEWS: प्रदेश के कॉलेजों में 93 हजार 885 सीटें खाली, अब...

बिलासपुर। प्रदेश की यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेजों (CG NEWS) में तीन मेरिट लिस्ट जारी हो गई। ओपन एडमिशन भी हो गया। इसके बाद भी सीटें नहीं भरीं। अभी भी प्रदेश की 6 यूनिवर्सिटी की 1 लाख 70 हजार 352 सीटों में से 93 हजार 885 सीटें खाली हैं। 76 हजार 467 छात्रों ने ही प्रवेश लिया है। इसे देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने एक बार फिर प्रवेश की तारीख बढ़ा दी है।

अब यूनिवर्सिटी व कॉलेजों में प्राचार्य की अनुमति से 10 सितंबर और कुलपति की विशेष अनुमति से 20 सितंबर तक प्रवेश होगा। पिछले सत्रों के हिसाब से इस बार 43 हजार 885 प्रवेश कम हैं। सत्र 2021-22 में ओपन एडमिशन के बाद प्रदेश के कॉलेजों में 50 हजार सीटें खाली रह गई थीं। जिसे देखते हुए पिछले सत्र में भी शासन ने 30 सितंबर तक प्रवेश की तारीख बढ़ाई थी।

भैयाजी यह भी देखे : टेंडर में गड़बड़ी, ईई के खिलाफ ठेकेदारों ने खोला मोर्चा

छात्र सीयूईटी का कर रहे इंतजार, ताकि पढ़ाई अच्छे से कर सकें

विशेषज्ञों का कहना है कि छात्र अभी भी सीयूईटी की प्रवेश परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं। वहीं नीट का रिजल्ट भी अभी नहीं आया है। 12वीं पास छात्रों से बात करने पर वे और उनके अभिभावक (CG NEWS)  कह रहे हैं कि नियमित पढ़ाई में काॅलेजों की फीस सामान्य बीए, बीएससी और बीकॉम के 20 से 40 हजार रुपए तक है। जबकि पढ़ाई कुछ भी नहीं है, क्योंकि कॉलेजों में शिक्षक ही नहीं है। एडहॉक के भरोसे चल रहे हैं। ऐसे में अगर सीयूईटी की परीक्षा हुई तो अगर अच्छे कॉलेजों में प्रवेश मिल गया तो ठीक है, वरना काेचिंग कर छात्र तैयारी करेंगे और प्राइवेट प्रवेश लेकर पढ़ेंगे। प्रदेश की 6 यूनिवर्सिटी की बात करें तो अभी 50 से 55 सीटें खाली हैं।

सीयू में स्थगित की गई प्रवेश परीक्षा 24 से 28 तक

गुरु घासीदास सेेंट्रल यूनिवर्सिटी पहली बार सीयूईटी में शामिल हुई है। सीयू की 35 सौ सीट पर हर साल 18 से 20 हजार तक आवेदन आते थे। पर इस बार 2 लाख 76 हजार 788 आवेदन आए हैं। अब ये छात्र प्रवेश (CG NEWS)  के लिए इसकी परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं। सीयू के प्रवेश परीक्षा दूसरी बार एनटीए ने आगे बढ़ा दिया है। अब परीक्षा 24 से 28 अगस्त के बीच होगी। सीयूईटी की प्रवेश परीक्षा के लिए अब एनटीएन नया प्रवेश पत्र जारी करेगी। एनटीएन ने कहा है कि पूराना प्रवेश पत्र काम नहीं आएगा। नए प्रवेश पत्र पर परीक्षा का समय और स्थान लिखकर जारी किया जाएगा। इसी से परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। अब छात्र इसके कारण अन्य कॉलेजों में भी प्रवेश नहीं ले रहे हैं।

प्राइवेट कॉलेजों में 5760 सीट, शासकीय में 510 सीट

अटल यूनिवर्सिटी ने इस सत्र में प्राइवेट कॉलेजों में 5 हजार 760 सीटें बढ़ा दी हैं। जबकि इन कॉलेजों में ना ही शिक्षक हैं और ना ही लैब की व्यवस्था है। बिना निरीक्षण किए यूनिवर्सिटी लगातार सीट बढ़ा रही है। क्योंकि कॉलेज के शिक्षक निरीक्षण प्रतिवेदन यूनिवर्सिटी में जमा कर रहे हैं। इधर 7 शासकीय कॉलेजों में उच्च शिक्षा विभाग ने 510 सीट बढ़ा दी है।