दिल्ली। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोमवार को लोकसभा में सीकर जिले के खाटू श्याम मंदिर (KHATU SHYAM MANDIR) में भगदड़ से हुई मौत के मामले को उठाया। उन्होंने केंद्र से मामले में टीम भेजने की मांग की। खुफिया तंत्र के विफल होने हादसे की वजह बताया। इसके साथ ही राज्य सरकार से सीकर कलक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक को निलंबित करने तथा न्यायिक जांच की मांग भी की।
भैयाजी यह भी देखे: बिजली सेक्टर में निजी कंपनियों की हिस्सेदारी बढ़ाने का रास्ता खुलेगा
सांसद ने कहा कि खाटू श्याम जी मंदिर जन-जन की आस्था का केंद्र है। ऐसे में रविवार शाम से ही वहां भारी भीड़ थी। इसके बावजूद मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से लगाई निजी सुरक्षा एजेंसी और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की बड़ी चूक के कारण यह हादसा हुआ। दर्शन के लिए आए कुछ भक्त काल (KHATU SHYAM MANDIR) कवलित हो गए। सांसद ने कहा कि मंदिर में वीआईपी दर्शन के नाम पर बड़ी लूट की जाती है और पैसे से दर्शन करवाने की व्यवस्था के कारण भी आम जन को वहां दर्शन करने के परेशानी का सामना करना पड़ता है।
सांसद ने कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान ही जोधपुर स्थित मेहरानगढ़ फोर्ट में स्थित मंदिर में भी इसी तरह का हादसा (KHATU SHYAM MANDIR) हो चुका है। इस पर कांग्रेस सांसदों ने हंगामा कर बेनीवाल का विरोध किया। वहीं बेनीवाल ने मीडिया से कहा कि दिवगंत हुए लोगों के आश्रितों को 25-25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता व सरकारी नौकरी देने की मांग की। मंदिर प्रबंधन समिति के विरुद्ध गैर इरादतन आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए।