spot_img

Breaking : बंद रहेंगे स्कूल, कलेक्टर ने डीईओ समेत प्राचार्यों को दिए निर्देश

HomeCHHATTISGARHBASTARBreaking : बंद रहेंगे स्कूल, कलेक्टर ने डीईओ समेत प्राचार्यों को दिए...

 

जगदलपुर। कलेक्टर ने जिले के तमाम स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए है। इस सम्बंध में कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी समेत तमाम स्कूलों के प्राचार्यों को निर्देश दिए है। दरसल सूबे के बस्तर संभाग के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है। पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते निचली बस्तियों सहित कई इलाकों में पानी भर गया है।

इतना ही नहीं मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने सूबे के कई जिलों में अगले 72 घंटों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, कोंडागांव, कांकेर, नारायणपुर, धमतरी व गरियाबंद जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश और वज्रपात की संभावना है।

इन हालात को देखते हुए बस्तर कलेक्टर चंदन कुमार ने सभी स्कूलों में छुट्टी रखने का आदेश जारी किया है। कलेक्टर के मुताबिक लगातार होने वाली इस बारिश से कई इलाकों में जलभराव हुआ है, नदी नाले उफान में है ऐसे में स्कूली बच्चों का नदी नालें पार कर स्कूल आना खतरे से खाली नहीं होगा, लिहाज़ा उन्होंने जिले के तमाम स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए है। कलेक्टर चंदन कुमार लगातार मौसम और शहर की तमाम व्यवस्था पर भी नज़र बनाए हुए है। उन्होंने उफान वाले नदी नालों से आमजनता को दूर रहने की अपील भी की है।