रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्टील और पॉवर प्लांट कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग ने दबिश दी है। इस दबिश के आयकर विभाग की एक जंबो टीम मंगलवार को ही राजधानी रायपुर पहुँच चुकी थी। रायपुर के अलावा सूबे के अलग अलग लोकेशन में पहुंचने के बाद पूरी प्लानिंग के तहत आज आईटी की टीमों ने एक साथ धावा बोला है।
पुख्ता जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग की अलग-अलग टीमों ने ग्रेविटी फेरस और धनकुण्ड स्टील के मालिक धीरज सुराना, भवानी मोल्डर्स के सुनील अग्रवाल और निर्माण टीएमटी के मालिक राजेश तोला के रायपुर, कोरबा, रायगढ़ समेत खरोरा स्थित तमाम ठिकानों में दबिश दी है। इसके अलावा मोवा स्थित लक्सोरा, फरिश्ता काम्प्लेक्स और वोल्फोर्ट सिटी में भी आयकर की टीम ने सुबह 6 बजे दबिश दी।
मध्यप्रदेश की गाड़ियों में पहुँची टीम, नहीं ली लोकल पुलिस
राजधानी में आयकर की छापेमारी के लिए टीम 80 से ज्यादा एमपी पासिंग गाडियों में पहुंची है। टीम ने जांच पड़ताल के लिए लोकल पुलिस बल भी नहीं मांगा था। हालांकि दबिश के बाद इसकी सूचना सम्बंधित थानों में दी गई है। इस जांच दल में मध्यप्रदेश के इंवेटिगेशन विंग के साथ आयकर की कई यूनिट जांच पड़ताल में जुटी हुई है।