दिल्ली. बिहार चुनाव (Bihar Election) के मद्देनजर वोटरों को लुभाने के लिए बीजेपी नेताओं ने कोरोना वैक्सीन का दांव खेला है। बीजेपी के केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने समाचार एजेंसी एएनआई को दिए बयान में कहा, कि बिहार में हमारी सरकार बन रही है। कोरोना वैक्सीन जब बन जाएगी तो केंद्र सरकार की मदद से बिहार के कोरोना पीडि़तों को वैक्सीन मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी। बीजेपी नेता (Bihar Election) के इस बयान के बाद विवाद शुरू हो गया है। विपक्ष ने इसे चुनाव बयान बोलते हुए घेरना शुरू कर दिया है। अब देखना यह है, कि कोरोना वैक्सीन की दवा का बयान चुनाव में बीजेपी के पक्ष में जाता है, या इसका उलटा प्रभाव पड़ता है।
कोरोना के इस महाकाल में स्वास्थ्य सेवा महत्वपूर्ण प्राथमिकता बननी चाहिए। बिहार में हमारी सरकार बन रही है, कोरोना वैक्सीन जब बन जाएगी तो बिहार सरकार केंद्र सरकार के साथ सहयोग कर बिहार के कोरोना पीड़ित लोगों को वैक्सीन मुफ्त उपलब्ध कराएगी: केंद्रीय मंत्री और BJP नेता रविशंकर प्रसाद pic.twitter.com/UyjCLFf7dI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 23, 2020
बिहार में मिले 2 लाख से ज्यादा कारोना मरीज
वर्तमान में बिहार (Bihar Election) में कोरोना के 2 लाख 9 हजार 447 मरीज मिले है। इनमें से 1 लाख 97 हजार 208 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है। वर्तमान में 11 हजार 213 मरीजों का उपचार चल रहा है। कोरोना संक्रमण की वजह से बिहार में अब तक 1 हजार 26 लोगों की मौत हो चुकी है।