spot_img

ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस का सम्मेलन, शशि थरूर बोले- मैं छत्तीसगढ़ की देता हूँ मिसाल…

HomeCHHATTISGARHऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस का सम्मेलन, शशि थरूर बोले- मैं छत्तीसगढ़ की...

 

रायपुर। कांग्रेस के “ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस” का पांचवा वार्षिक सम्मेलन आज रायपुर में शुरू हुआ। प्रोफेशनल कांग्रेस का वार्षिक सम्मेलन रायपुर में दूसरी दफा आयोजित किया गया है। इस सम्मेलन भाग लेने पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रोफेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष शशि थरूर, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, सूबे के मुखिया भूपेश बघेल भी पहुँचे है। वहीं भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन भी इस सम्मेलन में शिरकत कर रहे है।

सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में सांसद शशि थरूर ने छत्तीसगढ़ सरकार की जमकर तारीफ़ की। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा “जब हमें दिल्ली जैसी जगहों में लोग पूछते हैं कि आपकी सरकार आएगी तो किस तरह का काम करेंगे, मैं उन्हे गर्व से छत्तीसगढ़ की मिसाल देता हूं।” सांसद थरूर ने आगे कहा “जिस तरह छत्तीसगढ़ में विकास और बदलाव हो रहे हैं, हम पूरे देश में यह करना चाहते हैं। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों, मजदूरों और सभी वर्गों के लिए के तरह से कल्याणकारी योजनाएं बनाईं हैं, वह एक मिसाल है। हमें आमजन की जरूरतों को समझकर उनके लिए काम करना है, छत्तीसगढ़ में यही हुआ है।” थरूर ने कहा हमें संख्या से ज्यादा गुणवत्ता पर केंद्रित होकर काम करना है। आल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के लिए हर राज्य में समर्पित सदस्य बनाने हैं। जो हमारी संस्कृति, परंपरा के प्रति समर्पित रहकर उस आगे ले जाने का काम करें।”

सीएम ने गुजरात मॉडल पर साधा निशाना

इधर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि “देश देख रहा है कि गुजरात मॉडल का क्या हश्र हुआ है। आज 9 साल बाद कोई गुजरात मॉडल की चर्चा नहीं करता। हम अब आज गुजरात मॉडल को भोग रहे हैं। देश में महंगाई, गरीबी, भुखमरी बढ़ रही है। इसके उलट हमारी सरकार ने न्यूनतम आय और न्यूनतम आवश्यकता पर जोर दिया। यदि आप सीधे आम आदमी के पास पैसा ट्रांसफर कर देते हैं तो वह पैसा खर्च करेगा, उपभोक्ता के रूप में।” सीएम बघेल ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि “देश की संपदा को लगातार बेचना ही शायद गुजरात मॉडल है और सबको रोजगार देना छत्तीसगढ़ मॉडल है।

भाजपा बनाती है मज़ाक, पर लोग खुश…

मुख्यमंत्री बघेल ने प्रदेश सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा “भाजपा वाले हमारा मजाक बनाते हैं कि 75 लाख क्विंटल गोबर से हमने 20 लाख क्विंटल वर्मी कंपोस्ट बनाया। लेकिन यहां के लोगों के चेहरे पर जो खुशी है, आत्मविश्वास है, गर्व है, यह अद्भुत है।” सीएम ने कहा हम गांवों में उत्पादक और उपभोक्ता दोनों बना रहे हैं। हमने सी-मार्ट शुरू किया है, जहां स्थानीय स्तर पर बनाए जा रहे 600 से ज्यादा प्रोडक्ट को बेचा जा रहा है। नेशनल और इंटरनेशनल मार्केट में जाने का हमारा प्रयास जारी है। छत्तीसगढ़ मॉडल, हम सबका मॉडल है। जो हमें शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार से जोड़ रहा है।