spot_img

14 दिन में पॉजिटिविटी रेट दोगुना, 12 राज्यों में संक्रमण दर 10 प्रतिशत से ज्यादा

HomeNATIONAL14 दिन में पॉजिटिविटी रेट दोगुना, 12 राज्यों में संक्रमण दर 10...

दिल्ली। देश में कोरोना (CORONA) अब डरा रहा है। पिछले 14 दिन में पॉजिटिविटी रेट लगभग दोगुना से ज्यादा बढ़ गया है। सिर्फ 168 दिन बाद पॉजिटिविटी रेट 7 प्रतिशत के पार हो चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। WHO के मुताबिक, 5 प्रतिशत से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट चिंता की बात है। बीते 24 घंटे में देश में 14,830 नए केस आए। 18,159 मरीज ठीक हुए, जबकि 36 संक्रमितों की मौत हो गई। एक्टिव केस 1,47,512 हैं।

7 करोड़ से ज्यादा को बूस्टर डोज लगी

देश में कुल 7.37 करोड़ लोगों को बूस्टर डोज (CORONA) लग चुकी है। 13 जुलाई को सरकार ने 18+ वालों को मुफ्त में बूस्टर लगाने की घोषणा की थी। इसके बाद महज 13 दिनों में (13 से 25 जुलाई के बीच) 2 करोड़ लोग प्रिकॉशन डोज लगवा चुके हैं। 1 से 12 जुलाई के बीच 53 लाख लोगों ने ही बूस्टर डोज लगवाई थी यानी रफ्तार 4 गुना तक बढ़ गई है।

भैयाजी यह भी देखे: गुजरात में जहरीली शराब से अब तक 18 की मौत

सिर्फ 2 डोज 6 महीने में बेअसर, बूस्टर से 52 प्रतिशत सुरक्षा

वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने से मिली इम्युनिटी 4-6 महीने में कम होने लगती है। यानी दोबारा संक्रमण से सुरक्षा लगभग खत्म हो जाती है। इसलिए बूस्टर लगवाना जरूरी है। कतर के स्वास्थ्य मंत्रालय के सहयोग से हुई रिसर्च कहती है कि तीसरा डोज यानी बूस्टर लगवाने से संक्रमण का खतरा 52 प्रतिशत तक कम हो जाता है।

दो महीने बाद महाराष्ट्र में नए केस 1000 से नीचे

तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और महाराष्ट्र ये पांच ऐसे बड़े राज्य हैं, जहां संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि, महाराष्ट्र में करीब दो महीने बाद नए केस में जबरदस्त गिरावट आई। पिछले 24 घंटे में राज्य में 785 नए मामले सामने आए, 935 मरीज ठीक हुए। जबकि 6 संक्रमितों की मौत हो गई। इससे पहले 31 मई को महाराष्ट्र में 711 नए केस मिले थे।

सिर्फ तीन राज्यों में 1000 से ज्यादा मामले

देश में सिर्फ तीन ही राज्य (CORONA) ऐसे हैं जहां 1000 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए। इन राज्यों में तमिलनाडु, केरल और पश्चिम बंगाल हैं। सोमवार से पहले इस लिस्ट में महाराष्ट्र, कर्नाटक और ओडिशा भी शामिल थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकडों के मुताबिक बीते 24 घंटे में केरल में 1700, पश्चिम बंगाल में 1094 नए संक्रमित मिले। वहीं, कर्नाटक में 939, और ओडिशा में 739 नए मामले रिकॉर्ड किए गए।

10 राज्यों में पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत के ऊपर

देश के 10 राज्यों में पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत से ऊपर है। इनमें पश्चिम बंगाल, राजस्थान, केरल, उत्तराखंड, पुदुचेरी, सिक्किम, मणिपुर, हिमाचल प्रदेश, नागालैंड और मेघालय शामिल हैं। पश्चिम बंगाल में पॉजिटिविटी रेट-12.65 प्रतिशत , राजस्थान में 11.11प्रतिशत , केरल में 11.46 प्रतिशत, उत्तराखंड में 14.35 प्रतिशत, पुदुचेरी-10.06 प्रतिशत, सिक्किम में 21.28 प्रतिशत, मणिपुर में 11.64 प्रतिशत, हिमाचल प्रदेश में 16.95 प्रतिशत, नागालैंड में 17.20 प्रतिशत और मेघालय में 14.93 प्रतिशत रिकॉर्ड की गई।