दिल्ली। पश्चिम बंगाल में एक मुस्लिम लड़की को कान पकड़कर डांट देने पर खास समुदाय के लोगों ने महिला टीचर (SIKSHAK KI PITAI) के कपड़े उतार दिए और उनके साथ मारपीट की। यह घटना दिनाजपुर जिले के हिली थाना इलाके के त्रिमोहिनी प्रताप चंद्र हाई स्कूल की है। मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार और 35 के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
भैयाजी यह भी देखे: द्रौपदी मुर्मू ने ली राष्ट्रपति पद की शपथ, देश की 15वीं राष्ट्रपति बनीं
दफ्तर में घुसकर की टीचर से मारपीट
त्रिमोहिनी प्रताप चंद्र हाई स्कूल में गुरुवार को 9वीं की एक छात्रा को महिला टीचर ने डांट दिया। एक दिन बाद छात्रा के परिजन और समुदाय के कुछ लोग स्कूल पहुंच गए और प्रिंसिपल के सामने इस बात की शिकायत की। इतने में ही कुछ लोग महिला टीचर के ऑफिस में दाखिल हो गए और उन्हें निर्वस्त्र कर मारपीट की।
टीचर की पिटाई के विरोध में हुआ प्रदर्शन
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंचा और मामले को शांत करवाया। महिला टीचर के साथ हुई बदसलूकी की वजह से स्थानीय लोगों (SIKSHAK KI PITAI) में गुस्सा देखने को मिला। लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस मामले में पीड़ित महिला टीचर ने कहा कि छात्रा को अनुशासन में रखने के लिए उसके कान खींचकर डांट दिया था। ऐसी घटना मेरे साथ पहले कभी नहीं हुई। मुझे अब डर लग रहा है।
BJP सांसद ने पुलिस पर सवाल खड़े किए
भाजपा सांसद सुकांत मजूमदार ने रविवार को संबंधित क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने महिला टीचर के साथ अभद्रता और मारपीट करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई (SIKSHAK KI PITAI) की मांग की है। मजूमदार ने कहा, ‘मैं भी एक शिक्षक था। कई छात्रों को डांटा भी है। एक शिक्षक के लिए, एक छात्र केवल उनका होता है। यहां शिक्षिका के कान पकड़ते ही हिजाब उतर जाता है। यही हुआ। इतनी मामूली बात से उसके परिवार सहित अन्य दो सौ लोगों ने स्कूल पर अटैक कर दिया।