नई दिल्ली। कांग्रेस के द्वारा लगाए गए आरोपों पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अब कोर्ट जाने का मन बना चुकी है। इसके साथ ही आज उन्होंने अपनी बेटी जोइश ईरानी पर लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद और झूठा बताया है।
भैयाजी ये भी देखे : रायपुर के ट्रैफिक जवान ने पेश की मिसाल, 45 लाख रूपये…
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि “कांग्रेस मुख्यालय में 2 अधेड़ उम्र के पुरुषों ने 18 साल की लड़की की इज्जत की धज्जियां उड़ाने का दुस्साहस किया। उसका दोष है कि उसकी मां 2014,2019 में राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी से चुनाव लड़ी व सोनिया गांधी,राहुल गांधी के 5,000 करोड़ की लूट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है।”
इसके आलावा ईरानी ने कहा कि “आज PC में एक कांग्रेस प्रवक्ता ने हंसते हुए जिस लड़की पर आक्रमण किया वो राजनीति में नहीं है। कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि वो (मेरी बेटी) एक अवैध बार चलाती है। मैं पवन खेड़ा से कहना चाहती हूं कि मेरी बेटी कॉलेज में पढ़ती है, वो कोई बार नहीं चलाती।” देखिए वीडियों…
#WATCH | Union Minister Smriti Irani denies the allegations of her 18 year old daughter running an illegal bar in Goa pic.twitter.com/iIxag5e4fQ
— ANI (@ANI) July 23, 2022
गौरतलब है कि कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने ये आरोप लगाया था कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी गोवा में एक “अवैध बार” चला रही है। कांग्रेस ने यह भी मांग की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को केंद्रीय मंत्री को बर्खास्त कर देना चाहिए।
भैयाजी ये भी देखे : कलेक्टर से बोला छात्र, अगली बार फिर आइयेगा सर, मैं भी…
कांग्रेस ने इसे बहुत गंभीर मुद्दा करार देते हुए बार को भेजे गए कथित “कारण बताओ नोटिस” की एक प्रति भी साझा की है और कहा है कि अधिकारियों के कथित दबाव के बाद नोटिस देने वाले आबकारी अधिकारी का तबादला किया जा रहा है।