spot_img

एनआइए की 20 जगहों पर छापेमारी, कई दस्तावेज जब्त

HomeNATIONALएनआइए की 20 जगहों पर छापेमारी, कई दस्तावेज जब्त

चेन्नई। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पिछले साल केरल के पास एक श्रीलंकाई नाव में हेरोइन और एके-47 बंदूकों की तस्करी के मामले में बुधवार को चेन्नई और तिरुचि में 20 स्थानों पर दबिश दी।

सूत्रों ने बताया कि तलाशी के दौरान 57 मोबाइल फोन, दो पेन ड्राइव और 68 सिम कार्ड, दो लैपटॉप और आठ वाई-फाई मोडेम जब्त किए गए है। कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज भी जब्त किए जाने की अपुष्ट जानकारी मिली है। बहरहाल, समाचार लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी।

भैयाजी ये भी देखे : पेट्रोल-डीजल और एटीएफ पर विंडफॉल टैक्स घटाया

एनआइए केरल के 60 से अधिक कर्मी तलाशी लेने के लिए सुबह तमिलनाडु पहुंचे और राज्य में एनआइए के अधिकारियों ने उनकी मदद की। तटरक्षक बल ने पिछले साल मार्च में अरब सागर में विझिंजम तट पर एक श्रीलंकाई नाव से असलहा और नशीले पदार्थ जब्त करते हुए छह श्रीलंकाई नागरिकों को गिरफ्तार किया था। फिर एनआइए (NIA) ने यह मामला अपने हाथ में लिया। दो आरोपी सुरेश और सुंदरराजन को धरा गया। अक्टूबर 2021 में एनआइए ने इस संबंध में तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले और केरल के एर्नाकुलम में श्रीलंकाई नागरिकों के घरों की तलाशी ली और लिट्टे से सहानुभूति रखने वाले एस सरगुनम उर्फ सबेसन को गिरफ्तार किया था।

तिरुचि जेल में भी पूछताछ

राष्ट्रीय जांच एजेंसी के सदस्य सुबह साढ़े पांच बजे तिरुचि केंद्रीय जेल परिसर की स्पेशल सेल (NIA) में पहुंचे। इस सेल में उन कैदियों को रखा जाता है जो पासपोर्ट जालसाजी, तस्करी और चोरी जैसे अंतरराष्ट्रीय अपराधों में लिप्त होत हैं। तिरुचि स्पेशल सेल में 143 कैदी हैं, जिनमें अधिकांश श्रीलंकाई हैं। सूत्रों की मानें तो उक्त मामले में एनआइए ने इस सेल में बंद 7 कैदियों से पूछताछ की। जबकि जिला कलक्टर का कहना था कि पड़ताल दिल्ली में हुए एक अपराध से जुड़ी है।